India News (इंडिया न्यूज), Major Road Accident in Sonipat : सोनीपत में आज एक बड़ा हादसा सामने आया है जिसने 4 लोगों की जान ले ली है। हादसा उस दौरान हुआ जब पानीपत के गांव सीख पाथरी माता मंदिर में माथा टेककर दिल्ली जा रही श्रद्धालुओं से भरी ईको कार सोनीपत के करेवडी गांव के पास पत्थर से जा टकराई। जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई।
मालूम हुआ है कि इस हादसे में एक बच्चा (3 माह), बच्ची (5) और दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी है।
वहीं आपको यह भी बता दें कि हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है अभी तक उनकी पहचान नहीं हुई। पुलिस पहचान के लिए जुट गई है। सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे तो एक तेज रफ्तार ईको कार पत्थर से टकराई हुई थी और उसमें बच्चों सहित 4 की मौत हो गई थी।