India News (इंडिया न्यूज़), Major Accident in Palwal, चंडीगढ़ : हरियाणा में पलवल-सोहना मार्ग पर रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक ऑटो और कार की भिडंत हो गई। इस हादसे ने 4 महिलाओं की जान ले ली। इतना हीं नहीं इस हादसे में एक 4 साल के बच्चे सहित 11 जख्मी भी हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर काफी लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
नूंह कालियाका गांव निवासी अजय ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि वह एक ऑटो ड्राइवर है और गांव कालियाका से बुकिंग लेकर चिरवाड़ी गांव में एक शोक सभा में गया था। वापसी में ऑटों और कार की भिड़ंत हो गई। ऑटो में कालियाका गांव निवासी रामवती (65), गुलकंदी (70), कैलाशी (30), अंगूरी (68), सविता (40), गीता (35), राकेश (25), राजबाला (35), पुष्पा (26), वीरेंद्र (48), बबीता (45), हेमा (32), ललिता (36) व प्रवेश (4) घायल हो गए।
घायलों में से कैलाशी, गुलकंदी, रामवती और अंगूरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। गदपुरी थाना पुलिस ने ऑटो चालक की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर चारों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
ऑटो में सवार सभी चिरवाडी गांव से शोक व्यक्त कर वापस कालियाका गांव जा रहे थे। लेकिन जब ऑटो सोहना मार्ग पर गांव घुघेरा से आगे पहुंचा तभी एक स्विफ्ट डिजायर कार चालक ने कार को गफलत लापरवाही से चलते ऑटो में सामने से सीधी टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें : Stray Animal Free Haryana : आवारा पशु मुक्त होगा हरियाणा : मनोहर लाल
यह भी पढ़ें : Politics of Haryana : हरियाणा में कांग्रेस-इनेलो की सत्ता वापसी तो आप की पैर जमाने की व्याकुलता …
हरियाणा सरकार का बताया हनीमून पीरियड, कहा- घोषणाएं ज्यादा काम कर रही सरकार, स्पष्टीकरण दे…
मोहनलाल बड़ौली ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 24 एसपी फसलों को लेकर बनाया कानून…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chaudhary Charan Singh : हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dallewal : हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता आज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News : जींद से चंडीगढ़ सफर करने वाले यात्रियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), BSF Jawan Sunil Pehlwan Martyred : हरियाणा के रोहतक जिले के…