प्रदेश की बड़ी खबरें

Faridabad News : फरीदाबाद में हाईटेंशन तारों की चपेट में आया कांवड़ियों का कैंटर, एक की मौत, करीब 8 -10 घायल 

  • इलाज के लिए निजी अस्पताल में कराया भर्ती

India News Haryana (इंडिया न्यूज),  Faridabad News : फरीदाबाद के तिगांव में कावड़ लेने जा रहे कांवड़ियों के साथ बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 7 से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब कावड़ के लिए जाने के लिए सेक्टर 2 से डीजे सेट करके अपने कैंटर को तिगांव गांव में लेकर आ रहे थे। ऐसे में सुबह करीब 5:30 बजे उनकी गाड़ी शिव कॉलेज के सामने ऊपर से जा रहे हाई वोल्टेज के तारों से चपेट में आ गई। जिसके चलते पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया। उस समय गाड़ी में लगभग 20 से 25 लोग सवार थे।

Faridabad News : हादसे में जा सकती थी सभी की जान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर की सूझबूझ के कारण अन्य साथियों की जान बच गई क्योंकि ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी को बैक करके हाई टेंशन तार से दूर कर लिया। जिसकी वजह से अन्य साथियों की जान बच गई वरना इस हादसे में सभी लोगों की जान जा सकती थी। क्योंकि करंट इतना तेज था कि गाड़ी के टायर तक भी जल गए।  हाल फिलहाल गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों का तिगांव के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई जान

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि वह मौके पर ही था जब यह हादसा हुआ। वह भी अपने साथियों के साथ कावड़ लेने जा रहा था, लेकिन ऐसे में हाई टेंशन तार नीचे होने के कारण गाड़ी से टकरा गई और यह बड़ा हादसा हो गया। ऐसे में उन्होंने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ के कारण अन्य साथियों की जान बच पाई।

यह भी पढ़ें : 14 हजार फीट…नहीं खुला पैराशूट, फिर भी बची जान

यह भी पढ़ें : Black Cobra In Toilet : घर के शौचालय में काले रंग का कोबरा निकलने से हड़कंप, स्नेक कैचर ने किया कोबरा का रेस्क्यू 

 

Anurekha Lambra

Recent Posts