होम / POCSO Act Arrestee Attempted Suicide : पोक्सो एक्ट में जेल में बंद हवालाती ने गर्दन काट आत्महत्या का किया प्रयास, करवाया अस्पताल में भर्ती

POCSO Act Arrestee Attempted Suicide : पोक्सो एक्ट में जेल में बंद हवालाती ने गर्दन काट आत्महत्या का किया प्रयास, करवाया अस्पताल में भर्ती

• LAST UPDATED : April 11, 2024

संबंधित खबरें

इशिका ठाकुर,India News (इंडिया न्यूज), POCSO Act Arrestee Attempted Suicide : करनाल की जिला जेल में बंद एक हवालाती द्वारा बाथरूम में आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है। हवालाती ने पहले अपनी खाने वाली प्लेट को काटा और उसे नुकीला तेजदार बनाया। उसके बाद जेल में बने बड़े बाथरूम में जाकर अपनी गर्दन पर वार कर जख्मी किया। देर रात जेल कर्मचारियों द्वारा आनन फानन में जख्मी हवालाती को करनाल कल्पना मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं जेल अधीक्षक द्वारा रामनगर थाना को सूचना दी गई। पुलिस ने हवालाती के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरु कर दी है।

POCSO Act Arrestee Attempted Suicide : बीते कल कोर्ट में तारीख थी

जिला जेल की उप अधीक्षक शैलाशी भारद्वाज ने दी शिकायत में बताया जेल में बंद बिहार का रहने वाला बसंत कुमार की बीते कल न्यायाधीश रेनू राणा की कोर्ट में तारीख थी। कोर्ट में पेश होने के बाद आरोपी को जिला जेल वापिस लाया गया और उसकी बैरेक में बंद कर दिया गया था। देर शाम को जब बसंत अपनी बैरेक में बंद था तो उसने अपनी खाने की स्टील की प्लेट को तोड़कर उसके टुकड़े की एक तेज धार हथियार नुमा बना लिया और उसके बाद वह उसे टुकड़े को लेकर बैरेक में ही बने बड़े बाथरूम में चला गया, जहां पर उसने अपने गर्दन पर वार कर जख्मी कर लिया। बैरेक में बंद जब अन्य हवालाती बाथरूम में गए तो वसंत की हालत देखकर हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उन्होंने जेल कर्मचारियों को सूचना दी। जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज जारी है।

रामनगर थाना प्रभारी सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी अगस्त 2023 में निसिंग थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। इसी मामले में आरोपी जेल में बंद था। बुधवार को इसी मामले में कोर्ट में उसकी सुनवाई थी। मौजूदा समय में आरोपी पानीपत के सिवाह गांव का रहने वाला है जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT