बैंक खुलने के बाद अंदर आधार कार्ड सेंटर पर इस कदर भीड़ उमड़ी की एक दूसरे के बीच धक्का मुक्की चलती रही। यहां तक की महिला कर्मचारी चारों तरफ से घिर गई। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिसको लेकर उपभोक्ताओं ने सरकार व प्रशासन को जमकर कोसा और रोष व्यक्त किया। यहां तक की पीने के पानी के लिए उपभोक्ता तरसते रहे। ऐसे हालात प्रशासन की अनदेखी के चलते हो रहे हैं। डिपो होल्डर के मुताबिक एक तरफ सरकार की ओर से बीपीएल कार्ड धारकों को केवाईसी करवाने के लिए कहा गया है जिसको लेकर डिपो पर केवाईसी करवाने के लिए उपभोक्ताओं की लाइनें लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा 10 साल बाद दोबारा से उपभोक्ताओं के आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए कहा गया है।
अपडेट न होने पर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा। शहर में आधार कार्ड के दो सेंटर बनाए गए हैं जिसमें पुरानी बस अड्डे के नजदीक एसबीआई बैंक व मिनी सचिवालय शामिल हैं। मिनी सचिवालय में तो हालात ऐसे हो गए हैं कि यहां पर टोकन सिस्टम लागू किया गया है।
टोकन खत्म होने के बाद अगले दिन काफी उपभोक्ताओं को किराए पर मेट्रो रिक्शा करके आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए पहुंच रहे हैं जिसे उपभोक्ताओं को गर्मी के प्रकोप के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि इस समस्या से निपटने के लिए हर वार्ड में कैंप लगाने होंगे लेकिन प्रशासन की ओर से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया यही कारण है कि आधार कार्ड जीवन का आधार पानी के लिए उपभोक्ता दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। सोमवार को यही हाल रहा।
एसबीआई बैंक के बाहर लाइनों में खड़े कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि गर्मी के प्रकोप को देखते हुए बैंक खुलने से पहले उपभोक्ताओं की लाइनें लगी हुई है लेकिन यहां पर कोई व्यवस्था नहीं की गई। खासकर बुजुर्ग व दिव्यांग उपभोक्ताओं को तो भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि बैंक खुलने के बाद आधार कार्ड अपडेट करवाने वालों की इस कदर भीड़ उमड़ी की पैर रखने तक जगह तक नहीं मिली जिससे उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान न होने पर परेशानी झेलनी पड़ रही है। शहर के भापरा निवासी सतवीर ने बताया कि उसके 3 महीने के पोते का आधार कार्ड बनाया जाना है लेकिन समाधान नहीं हो पाया। गर्मी के प्रकोप के चलते यहां पर उपभोक्ताओं का हाल बेहाल है। उपभोक्ताओं ने प्रशासन से समस्या का समाधान करवाने की मांग की।
यह भी पढ़ें : Woman Committed Suicide : फंदा लगाकर महिला ने किया सुसाइड, हथेली पर लिखा सुसाइड नोट
यह भी पढ़ें : Fire In Plywood Factory : फतेहाबाद में बंद पड़ी प्लाईवुड की फैक्ट्री में लगी आग
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punjab-Haryana High Court : हरियाणा के युवा ने वकील बनने का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : रेवाड़ी में एक नाबालिग के साथ अपहरण के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hooda Targeted BJP Government : नई सरकार भी पिछली भाजपा सरकार…
विधानसभा में लिए जनहित के कई महत्वपूर्ण फैसले- महाराष्ट्र और झारखंड में खिलेगा कमल India…
मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले किए वादे को किया पूरा, 24 हजार से अधिक युवाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Session: हरियाणा विधानसभा का 4 दिवसीय सत्र मंगलवार…