India News Haryana (इंडिया न्यूज), Arrest With Lahan : कालांवाली पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आईपीएस के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने गांव जलालआना से एक व्यक्ति को 80 लीटर लाहन शराब सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।
इस बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान सुखदर्शन सिंह पुत्र नत्था सिंह निवासी जलालआना के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही जयवर्धन के नेतृत्व में एक टीम गस्त पड़ताल जुराईम जलालआना बस अड्डा मौजूद थे कि मुख्य सिपाही को सूचना मिली की तख्मल में एक व्यक्ति अवैध शराब निकालकर बेचता है और आज भी शराब निकालने की फिराक में है। मुख्य सिपाही ने अपने साथी कर्मचारियों को अवगत करवाकर सूचना के आधार पर बताये गये स्थान पर दबिश दी तो सुखदर्शन को 80 लीटर शराब लाहन के साथ काबू किया गया। आरोपी सुखदर्शन सिंह उक्त से लाहन बरामद होने पर थाना औंढा में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई ।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Honeytrap Case News Twist : पानीपत में चौंकाने वाला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : साल की अंतिम सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर…
नामांकन भरने से पहले मीरी-पीरी के मालिक श्री गुरु हरगोबिंद साहिब के चरणों में की…
गांव चौटाला के स्टेडियम में अंतिम रसम पगड़ी आएंगे पीएम : आदित्य चौटाला India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hyena Seen In Panipat : मडलौडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत…
9 सीटों पर योग्य उम्मीदवारों को करेंगे समर्थन India News Haryana (इंडिया न्यूज), HSGMC Elections…