India News (इंडिया न्यूज़), Banto Kataria Nomination : गत दिनों से प्रदेश में नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। हरियाणा में मुख्य विपक्षी कांग्रेस की सीटों पर सभी दलों की नजरें टिकी हुई थी जिस पर कल देर शाम को कांग्रेस ने अपनी गुरुग्राम की सीट पर भी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है।
इसी कड़ी में आज भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया विजय संकल्प रैली के बाद अपना नामांकन पत्र भरेंगी। उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल समेत अन्य वर्कर्स भी उपस्थित रहेंगे।
9 मई तक को प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे।प्रदेश में 25 मई को मतदान के बाद 4 जून का रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। यदि कोई ऑनलाइन फॉर्म भरता है तो उसके बाद उसकी हार्ड कॉपी को संबंधित आरओ के पास जमा करवानी होगी। भाजपा के गुरुग्राम से लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
यह भी पढ़ें : Raj Babbar : कांग्रेस ने गुरुग्राम सीट पर राज बब्बर को लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया
यह भी पढ़ें : CM Nayab Saini : विपक्षी पार्टियों की दुकान खाली, कांग्रेस के नेता भाग रहे है इधर-उधर : नायब सैनी