होम / Haryana Assembly Elections को लेकर चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान 48.27 लाख की राशि बरामद 

Haryana Assembly Elections को लेकर चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान 48.27 लाख की राशि बरामद 

• LAST UPDATED : September 20, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Elections : आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान गुरावड़ा नाका, धारोली टी पॉइंट तथा कारोली मोड़ नाका क्षेत्र से कुल 48 लाख 27 हजार 510 रुपये की राशि बरामद कर आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने बताया कि थाना रोडहाई पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गुरावड़ा नाका झज्जर रोड थाना रोडहाई क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट बिजेंद्र कोच की मौजूदगी में तलाशी के दौरान तीन गाड़ियों से तीन लोगों के कब्जे से 10 लाख 35 हजार 930 रुपए की राशि बरामद की है।

Haryana Assembly Elections : जानिए कहां-कहां से कितनी की बरामद

गाड़ी चालक संजीव कुमार निवासी बहादुरगढ़, जिला झज्जर से 2 लाख 75 हजार की राशि, गाड़ी चालक जयवीर निवासी गांव गुढा जिला झज्जर से 5 लाख 60 हजार 930 रुपए की राशि तथा गाड़ी चालक कुलदीप निवासी गांव जखावडी जिला हिसार से 2 लाख रुपये की राशि बरामद की है।

इसी क्रम में कोसली थाना पुलिस टीम ने नाका धारोली टी पॉइंट पर चेकिंग के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट संदीप कुमार की मौजूदगी में तलाशी के दौरान तीन गाड़ियों से तीन लोगों के कब्जे से 11 लाख 90 हजार 880 रूपये की राशि बरामद की है। गाड़ी चालक राजबीर निवासी गांव कुंजिया जिला झज्जर से 3 लाख 41 हजार 500 रुपये की राशि, चालक अशोक कुमार निवासी झज्जर से 3 लाख 49 हजार 380 रुपए की राशि तथा गाड़ी चालक सचिन पुत्र जय सिंह निवासी गांव सुधराना जिला झज्जर से 5 लाख रुपये की राशि बरामद की है।

तीन लोगों के कब्जे से 20 लाख 80 हजार 700 रुपए की राशि बरामद

वहीं, कोसली थाना पुलिस टीम ने नाका कारोली मोड़ पर चेकिंग के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट अमित बोहरिया की मौजूदगी में तलाशी के दौरान एक पिकअप गाड़ी चालक नरेश कुमार निवासी गांव सबलोद जिला झुंझुनू राजस्थान कब्जे से 5 लाख 20 हजार रुपए की राशि बरामद की है। खोल थाना पुलिस टीम ने भडफ़ नाका महेंद्रगढ़ रोड पर चेकिंग के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह व धर्मेद की मौजूदगी में तलाशी के दौरान दो गाडियों से तीन लोगों के कब्जे से 20 लाख 80 हजार 700 रुपए की राशि बरामद की है। चालक बिरज किशोर निवासी जेजे कालोनी स्कुरपुर सरस्वती विहार दिल्ली व उसके साथी लक्ष्मी यादव निवासी गोबरोड़ा मरुकिया जिला मधुबनी बिहार के कब्जे से 18 लाख 80 हजार 700 रुपए की राशि तथा चालक संदीप कुमार निवासी गांव गुडान जिला चुरू राजस्थान से 2 लाख रुपये की राशी बरामद की है।

पूछताछ करने पर उक्त लोग कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के द्वारा पूछताछ करने पर उक्त लोग कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसलिए चुनाव आचार संहिता के चलते नगदी जब्त कर मामला संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां पुलिस द्वारा जिले के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया गया है, वहीं पर जिला के साथ लगती राजस्थान सीमा पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। नाकों पर से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहनों को चेक किया जा रहा है तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Jind Crime : पत्नी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के दोषी पति सहित चार को उम्र कैद

Jind Crime News : चाचा छह माह से करता रहा भतीजी का यौन शोषण, तबीयत खराब होने पर जांच कराई तो निकली गर्भवती

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT