होम / B.Sc Medical Student Suicide : जींद में कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदी बीएससी मेडिकल की छात्रा, पीजीआई रेफर

B.Sc Medical Student Suicide : जींद में कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदी बीएससी मेडिकल की छात्रा, पीजीआई रेफर

• LAST UPDATED : April 5, 2024
  • छात्रा उस दौरान कूदी जब कक्षा में पढ़ा रहे थे प्राध्यापक

India News (इंडिया न्यूज), B.Sc Medical Student Suicide, चंडीगढ़ : प्रदेश के जिला जींद में एक कॉलेज की बिल्डिंग से छात्रा के कूदनेे की जानकारी सामने आई है। इस कारण छात्रा की हालत काफी खराब है। जी हां, जींद में प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में बीएससी मेडिकल अंतिम वर्ष की एक छात्रा ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल है। इस घटना के कारण पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया है। फिलहाल छात्रा को नागरिक अस्पताल ले जाया गया है, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार कल दोपहर यहां प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में कक्षाएं चल रही थीं। तभी बीएससी मेडिकल अंतिम वर्ष की छात्रा अपनी सीट से उठी और सीधे तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। छात्रा की इस हरकत से पूरे कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया जहां छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है।

छात्रा ने छलांग क्यों लगाई, नहीं हो पाया खुलासा

छात्रा ने आखिर क्यों छलांग लगाई इस बार का खुलासा नहीं हुआ, वहीं प्राचार्य जयनारायण गहलावत का भी कहना है कि छात्रा ने छलांग क्यों लगाई है अभी इस बात का पता लगाया जाएगा। वहीं पुलिस का कहना है कि इस बारे में हमारे पास को सूचना नहीं आई। अगर कोई शिकायत आएगी तो मामले की जांच करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : One Month Old Child Murdered In Yamunanagar : यमुनानगर में एक माह के बच्चे की गला रेतकर हत्या, मां पर लगे हत्या के आरोप 

यह भी पढ़ें : Randip Surjewala’s Statement On His Viral Video : सुरजेवाला का आरोप – भाजपा की आईटी सेल ने तोड़-मरोड़ कर पेश की वीडियो