India News Haryana (इंडिया न्यूज), Babita Phogat-Vinesh Phogat: हरियाणा विधानसभा के चलते सबसे ज्यादा सियासत इस बात पर गरमाई हुई है कि आखिर कैसे विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गईं। कई बड़े नेता इस बात पर अपनी प्रतिक्रया दे चुके हैं कि विनेश ने जल्दबाजी में फैसला लिया है। इन सब के बाद अब विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर बबीता फोगाट ने अपनी पहली प्रतिक्रया दी है । बबिता ने अपनी चचेरी बहन पर तंज कस्ते हुए कहा कि, वैसे तो यह विनेश का अपना निर्णय है। विनेश कुछ भी करें। सबकी अपनी-अपनी सोच है। हर किसी की अपनी विचारधारा है। राजनीति का मैदान हर किसी के लिए खुला हुआ है। कोई भी राजनीति कर सकता है।अब उनके इस बयान के बाद हरियाणा की सियासत गरमा गई है ।आपको बता दें इससे पहले विनेश के चाचा महावीर फोगाट भी विनेश फोगाट को नसीहत दे चुके हैं।
Haryana Eletion 2024: ‘महिला सुरक्षा मेरे लिए…’ कांग्रेस उम्मीदवार ने किया चौकाने वाला ऐलान
बबीता फोगाट ने विनेश को ओलंपिक के जेटेट की उम्मीद देते हुए कहा कि विनेश फोगाट ने जल्दबाजी में फैसला लिया। उनके 2028 के ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के अच्छे खासे चांस थे। इसके अलावा आपको बता दें बबिता फोगाट को इस बार टिकट नहीं दिया गया इसे लेकर बबिता ने कहा कि टिकट नहीं मिलने की कोई टीस नहीं है। मैं बीजेपी के कमल के फूल के लिए काम करती हूं। मैं मानती हूं की कमल का फूल जिसको भी मिल जाए, हम उनके साथ लगकर काम करेंगे। मेहनत करेंगे और कमल के फूल को खिलाएंगे। उन्होंने बीजेपी की सरहाना करते हुए कहा कि मैं आज के जोश को देखकर कह सकती हूं कि हम चरखी दादरी विधानसभा सीट जीतने वाले हैं।
अपने इस बयान में बबिता फोगाट ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि वो फोगाट परिवार में फूट डालने में कामयाब रहे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा की जनता उनको सबक सिखाएगी, वो सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। इसके अलावा बबिता ने कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि कांग्रेस की नीति फूट डालो, राज करो की है। कांग्रेस के नेता हमेशा से ऐसा करते आए हैं। कांग्रेस ने देश तोड़ने से लेकर परिवार तोड़ने का काम किया है। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवार और देश को जोड़ने का काम करते हैं। बीजेपी ‘सबका साथ, सबका विकास’ करती है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Live in Relationship: प्यार, तकरार और फिर प्रेमिका की बेरहमी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Parliament Winter Session: भारत की संसद का शीतकालीन सत्र कल,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…