India News (इंडिया न्यूज), Sanjay Tandon Chandigarh BJP Candidate : भाजपा (BJP) ने चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर 2 बार सांसद रही किरण खेर की टिकट इस बार काट दी है और इस सीट पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया गया है।
टंडन हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी भी हैं। इतना ही नहीं संजय चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं। चंडीगढ़ में 10 साल बाद भाजपा ने लोकल चेहरे पर दांव लगाया है। 2014 से पहले चंडीगढ़ से भाजपा सत्यपाल जैन को टिकट देती रही।
वहीं कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की, लेकिन कहा जा रहा है कि कांग्रेस पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल को मैदान में उतर सकती है। मालूम रहे कि चंडीगढ़ में इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
मालूम रहे कि चंडीगढ़ में पिछले दो बार से बॉलीवुड स्टार किरण खेर सांसद बनी हुई हैं। 2019 में उन्हें 2 लाख से अधिक मत मिले थे। इसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार बंसल को हराया था। इससे पहले 2014 में 1.91 लाख के करीब वोट लेकर जीती थीं।
चंडीगढ़ से लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद संजय टंडन ने कहा, ‘राजनीति में मैंने कभी कुछ भी नहीं चाहा। जो मिला, मेरे माता-पिता से मुझे मिला। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे टिकट मिल जाएगा। मैं आज भी कहीं भोग में था। वहां केंद्र की ओर से मुझे फोन आया तो मुझे पता चला कि मुझे आज टिकट मिल चुका है।’ मैंने कभी टिकट के लिए मांग नहीं की थी, लेकिन जो जिम्मेदारी केंद्र की तरफ से मुझे दी गई है, उसे मैं पूरी तरह निभाऊंगा।’
यह भी पढ़ें : Dushyant Chautala’s Statement : कोई छोड़ता, कोई आता, यह तो राजनीतिक जीवन का एक पहिया : दुष्यंत चौटाला
यह भी पढ़ें : Vij Slams Birender Singh : विज ने ली चुटकी, बोले, बीरेंद्र के पल्ले अब कुछ नहीं
यह भी पढ़ें : Haryana Weather Forecast : फिर बदलने जा रहा मौसम, 13 से बारिश के आसार