India News (इंडिया न्यूज), BJP Lok Sabha Elections, करनाल, इशिका ठाकुर :लोकसभा चुनाव को भाजपा ने अपना शंखनाथ शुरू कर दिया है वीरवार को करनाल लोकसभा चुनाव कों लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर अपने आवास पर जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारा लोकसभा का चुनाव प्रचार करनाल के घरौंडा से शुरू हो चुका है और वह एक सफल कार्यक्रम हुआ था मैं आज पहली बार जो हमारा लोकसभा का कार्यालय है वहां आया हूं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की है बीजेपी ऑफिस पहुंचा था और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की इसी के साथ जो मेरे बचे हुए कार्य हैं उनको पूरा कर यहीं पर रहूंगा और चुनाव प्रचार करूंगा पार्टी मेरी जो भी जिम्मेदारी लगाएगी उसे जिम्मेवारी को मैं निभाऊंगा।
इस बैठक से पूर्व आज पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भाजपा कार्यालय कर्ण कमल पंहुचे उन्होंने इस मौके पर मौजूद पत्रकारों से उनका हालचाल जानते हुए उनसे शिष्टाचार तौर पर उनसे वार्ता की। उन्होंने कर्ण कमल कार्यालय में मौजूद लोगों की समस्याओं को भी सुनते हुए समस्याओं के तुरंत समाधान का आश्वासन दिया।मीडिया से बातचीत के दौरान मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि अगले दो दिन मे चंडीगढ़ मे पिछले कुछ बचे हुए कार्यों को निपटाने के पश्चात नियमित रूप से पार्टी कार्यालय में बैठकर आगे की चुनावी रणनीति बनाते हुए चुनाव प्रचार का काम संभालेंगे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा,घरोंडा विधायक हरविंद्र कल्याण, इंद्री विधायक राम कुमार कश्यप के अतिरिक्त जिला प्रभारी भारत भूषण जुआल,पूर्व मेयर नगर निगम करनाल रेणू बाला गुप्ता, संजय बठला, लोकसभा विस्तारक शशि दुरेजा,महामंत्री सुनील गोयल,जय भगवान सीकरी, बृज गुप्ता, मीडिया प्रमुख डा अशोक कुमार,कार्यालय सचिव लेख राज गर्ग,मदन गुर्जर, पूर्व पार्षद दर्शन सिंह सहगल सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Stress Avoid Tips : इन तरीकों को अपनाकर आप रह सकेंगे तनाव से दूर
यह भी पढ़ें : Multigrain Atta Benefits : जानिए मल्टीग्रेन आटा स्वास्थ्य के लिए है वरदान
यह भी पढ़ें : Overnight Soaked Oats Benefits : भीगे ओट्स सुबह खाना सेहत के लिए ज्यादा सेहतमंद
कांग्रेस का EVM को लेकर रोना अब भी जारी है। लगातार कांग्रेस के कई नेता…
मौत एक ऐसी चीज है जो कहीं भी और किसी भी समय आ सकती है।…
आंधी आ जाए या तूफान किसान अपनीमांगों को लेकर वैसे ही डटा हुआ है। लगातार…
हरियाणा में एक हल्की बारिश ने ही मौसम के मिजाज बदल कर रख दिए। हरियाणा…
हरियाणा सरकार का बताया हनीमून पीरियड, कहा- घोषणाएं ज्यादा काम कर रही सरकार, स्पष्टीकरण दे…
मोहनलाल बड़ौली ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 24 एसपी फसलों को लेकर बनाया कानून…