India News (इंडिया न्यूज), Bouncer Dies In Road Accident : पानीपत नेशनल हाईवे गांव पट्टीकल्याण सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने सड़क हादसे में करीब 26 वर्षीय बाउंसर की मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव देहरा निवासी मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पानीपत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। उसने बताया कि मेरा छोटा भाई आशीष बाउंसर का काम करता था।
21 अप्रैल को करीब 6:45 बजे आशीष बाइक पर सवार होकर समालखा से फोरलेन पर 70 माइल स्टोन ढाबा पट्टीकल्याणा की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार व ग़लत लापरवाही से आ रहे ट्रक ने बाइक को सीधी टक्कर मारी। टक्कर लगते ही ट्रक आशीष के ऊपर से गुजर गया जिसकी मौके पर मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
उल्लेखनीय है कि सीएनजी पेट्रोल पंप के आसपास आए दिन सड़क हादसे घटित हो रहे हैं। यहां सड़क हादसों का मुख्य प्वाइंट बनता जा रहा है। इससे पहले भी इसी के आसपास कहीं हादसे घटित हो चुके हैं। वही इस संबंध में हल्दाना चौकी इंचार्ज राजबीर अतीत ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि मृतक बाउंसर का काम करता था जिसकी उम्र 25 26 वर्ष के आसपास है।
यह भी पढ़ें : Registered Voters in Haryana : प्रदेश में रजिस्टर्ड मतदाताओं का आंकड़ा 2 करोड़ के पास
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Constitution Day : जिला स्तर पर एसडी कॉलेज के सभागार में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Arvind Sharma :जिला उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया…
प्रदेश में एक हजार गांवों में बनाई जाएगी सुविधजनक लाइब्रेरिया पहले चरण में प्रदेश के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
हरियाणा में इको-टूरिज्म स्थलों को विकसित करने के लिए कदम उठाएं: राव नरबीर सिंह हरित…
मृत पैंथर के शरीर पर संघर्ष के निशान, घटनास्थल पर मिले बाघ के पगमार्क India…