होम / Mahendragarh Police News : महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाए जाने का मामला

Mahendragarh Police News : महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाए जाने का मामला

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : May 21, 2024
  • मामले में जांच के बाद पुलिस कर्मचारी के अलावा आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कोर्ट में की कंप्लेंट दायर
  • पुलिस कर्मचारियों पर झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजे जाने का आरोप सिद्ध हो जाने पर 10 साल से उम्र कैद तक का है प्रावधान
  • मुकदमे के अनुसंधान अधिकारी पीएसआईसाई रवि मेहरा सहित तत्कालीन पुलिस अधीक्षक की बढ़ सकती है मुश्किलें

India News (इंडिया न्यूज), Mahendragarh Police News : स्थानीय पुलिस द्वारा नाजायज तरीके से गिरफ्तार करने व झूठे आरोप में जेल भेजने पर युवक ने मुकदमे के अनुसंधान अधिकारी समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ स्थानीय अदालत में कंप्लेंट दायर की है। उपमंडल के गांव मालड़ा बास निवासी राजेश कुमार ने अदालत में डाली गई कंप्लेंट में आरोप लगाया कि 23 मार्च 2023 को थाना शहर महेंद्रगढ़ में दर्ज मुकदमा नंबर 83 में स्थानीय पुलिस ने शिकायत में उनका नाम न होने के बावजूद उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा कर गिरफ्तार कर लगभग 19 दिनो तक पुलिस न्यायिक हिरासत व जेल भेज दिया गया।

Mahendragarh Police News : सभी आरोपियों पर लगाए गए आरोप झूठे पाए

जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद उन्होंने उक्त झूठे मुकदमे का अनुसंधान दूसरे जिले में करवाने के लिए तत्कालीन गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की। अनिल विज ने उक्त मुकदमे के अनुसंधान के लिए एसआईटी गठित कर फिरोजपुर झिरका डीएसपी को जांच सौंप दी। फिरोजपुर झिरका एसआईटी ने उक्त मुकदमे में राजेश कुमार को निर्दोष करार दिया। साथ ही उक्त मुकदमे में सभी आरोपियों पर लगाए गए आरोप झूठे पाए। शिकायतकर्ता ने महेंद्रगढ़ मुकदमे के अनुसंधान कर्मचारी पीएसआइ रवि मेहरा सहित आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों के खिलाफ 211/219/220/368/384/389/‌420/465/467/468/471/500/ 504/506/120-बी  आईपी के तहत  अदालत में कंप्लेंट दायर की है ।

शहर में दर्ज किसी मुकदमे में बेवजह गिरफ्तार कर लिया

राजेश कुमार की डाली गई कंप्लेंट के अधिवक्ता महेंद्र सिंह यादव एडवोकेट ने बताया कि मेरे क्लाइंट की पत्नी स्थानीय दैनिक समाचार पत्र में संवाददाता है, जिसने 20 मार्च 2023 को पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर एक समाचार प्रकाशित किया था। जिससे स्थानीय पुलिस ने द्वेष भावना से पुलिस के खिलाफ समाचार प्रकाशित होने पर तीन दिन बाद ही मेरे क्लाइंट को शिकायत में नाम न होने के बावजूद महेंद्रगढ़ थाना शहर में दर्ज किसी मुकदमे में बेवजह गिरफ्तार कर लिया।

महेंद्रगढ़ पुलिस के झूठे षड्यंत्र के कारण राजेश कुमार को लगभग 19 दिनों तक पुलिस कस्टडी व जेल में रहना पड़ा था। महेंद्र यादव अधिवक्ता ने बताया कि अदालत में डाली गई कंप्लेंट में लगाई गई धाराओं में दोष सिद्ध हो जाने पर 10 साल से लेकर उम्र कैद तक सजा का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें : Manohar Lal’s Election Campaign : चिलचिलाती धूप में प्रचार में जुटे मनोहर, खराब स्वास्थ्य में भी जनता के बीच

यह भी पढ़ें : Haryana Khel Gaurav Award : हरियाणा खेल गौरव पुरस्कार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT