फरीदाबाद में घर से मिला 1 करोड़ का कैश…. जानिए पूरी खबर

फरीदाबाद शहर में एक नशा तस्कर के घर से नोटों का जखीरा मिला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारकर 1.13 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है। रकम इतनी मोटी थी कि पुलिस को भी गिनती करने में काफी वक्त लग गया। पुलिस ड्रग्स की सूचना मिलने पर छापा मारने पहुंची थी। तलाशी के दौरान ड्रग्स तो नहीं मिली, लेकिन 2 हजार व 500 के नोट की गडि्डयों से भरा 1 सूटकेस व 1 बैग जरूर मिला। पुलिस ने नकदी को कब्जे में ले लिया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इसकी सूचना दे दी है।
बता दें कि क्राइम ब्रांच की टीम को फरीदाबाद के सबसे बड़े ड्रग तस्कर मृतक बिजेंद्र उर्फ लाला की सेक्टर-23 स्थित कोठी नंबर 753 पर नशीला पदार्थ होने की जानकारी मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने देर रात मकान पर छापा मार दिया। उस वक्त घर में ड्रग तस्कर का साला अमित मौजूद था। पुलिस ने पूरे घर की तलाश ली। इस दौरान एक कमरे में दो बैग रखे मिले।
उन्हें खोलकर चेक किया तो पुलिस की आंखें भी खुली रह गईं। दोनों बैग में 500 व 2 हजार के नोटों की गडि्डयां भरी हुई थीं। पुलिस ने गिनती की तो 1 करोड़ 13 लाख 50 हजार रुपए मिले। पुलिस ने नोट से भरे दोनों बैग कब्जे में ले लिए। फिलहाल पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया है, जो अब इस रकम के सोर्स को तलाश करने का काम करेंगे।
क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मलिक का कहना है कि उन्हें इस मकान में बड़ी मात्रा में ड्रग होने की जानकारी मिली थी। लेकिन जब छापा मारा गया तो यहां पर बड़ी मात्रा में पैसा मिला। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, यह मकान ड्रग का अवैध कारोबार करने वाले मृतक लाला के साले का है। पूछताछ पर मृतक के साले अमित ने बताया कि यह रकम लाला ने उसको रखने के लिए दी थी।
haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

20 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

20 hours ago