होम / Yamunanagar: अगर आपके बच्चे भी कर रहे हैं स्कूल बस से सफर तो हो जाएं सावधान! जानिए क्यों

Yamunanagar: अगर आपके बच्चे भी कर रहे हैं स्कूल बस से सफर तो हो जाएं सावधान! जानिए क्यों

• LAST UPDATED : November 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar: ये बेहद चिंता में डालने वाली खबर है। दरअसल हरियाणा से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो आपको हैरान कर देगी। दरअसल, हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य अनिल लाठर ने अधिकारियों के साथ स्कूल बसों की जांच की। जांच इ फौरन बाद जगाधरी रैस्ट हाऊस में आर.टी.ए., रोडवेज, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल संरक्षण इकाई और यातायात थाना पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्हें हाईकोर्ट के सुरक्षित वाहन पॉलिसी के आदेशों की जानकारी दी गई। ऐसा क्यों किया गया ये आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।

  • स्कूल बस में मिलीं कई खमियां
  • बस के पहिए का नेट-बोल्ट भी नहीं

इस महिला ने किया ऐसा कारनामा की हिल गई दुनिया!

स्कूल बस में मिलीं कई खमियां

अगर आपके बच्चे भीरोज स्कूल बस से सफर करते हैं तो आपको सतर्क रहने की बहस जरूरत है क्यूंकि हाल ही में स्कूल बसों में कई तरह की समस्याएं पाई गईं हैं। दरअसल अधिकारियों को बताया गया कि समय-समय पर वाहनों को चेक किया जाए। कोई भी वाहन जो बच्चों को लेकर जा रहा है। उस पर सुरक्षित वाहन पॉलिसी का नियम लागू होता है। इसके बाद वो टीम के साथ सैंट थॉमस स्कूल में पहुंचे। वहां स्कूल स्टाफ ने बताया कि उनकी 4 बसें हैं। इन बसों में जांच की गई जिसमे से 3 बसों में प्रैशर हार्न लगा हुआ था। इसके बाद डायल 112 और 1098 किसी भी बस पर नहीं लिखा हुआ था।

Haryana Weather Update: हरियाणा में दिखा कोहरे का कहर, प्रदूषण से मिली राहत, जानिए आज का अपडेट

इतना ही नहीं बल्कि दो बसे ऐसी थीं जिसमे फायर एग्जीक्यूशर पर तारीख नहीं थी। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि एक बस में माचिस मिली और एक्सपायर फर्स्ट एड बाक्स मिला। बसों की जांच करने के बाद सभी बसों के चालान किए गए हैं। उनकी आरसी इम्पाऊंड की गई है। आपको जानकारी दे दें कि स्कूल में 3 रिक्शा बच्चों को लेकर जाने के लिए खड़ी की थी। उन रिक्शाओं के चालक के पास आई.कार्ड नहीं मिला। जब बात स्कूल पर आई तो स्कूल का स्टाफ भी हैरान और सुन रह गया और कोई जवाब नहीं दे सका।

बस के पहिए का नेट-बोल्ट भी नहीं

इतना ही नहीं एक स्कूल से तो डराने वाली और हैरानी करने वाली खबर सामने आई। दरअसल जानकारी मिली है कि, जैसे ही स्वामी विवेकानंद स्कूल में आयोग की टीम पहुंची वैसे ही टीमों ने बिना वक्त जाया किये जाँच शुरू कर दी। यहाँ जांच करने के बाद पता चला कि किसी बस का शीशा टूटा हुआ मिला तो किसी में फर्स्ट एड बाक्स नहीं मिला। हैरान करने वाली बात तो ये है कि एक बस का अगले पहिए का नट बोल्ट निकला हुआ था। छह बसों में खामियां मिलने पर चालान किए गए। दो को इंपाऊंड किया गया। अब आयोग इन खामियों को दूर करने का प्रयास कर रहा है और स्कूलों पर भी सख्ती बरत रहा है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में दिखा कोहरे का कहर, प्रदूषण से मिली राहत, जानिए आज का अपडेट