होम / Chief Minister Good Governance Team : मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस टीम ने किया ददलाना स्कूल का निरीक्षण 

Chief Minister Good Governance Team : मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस टीम ने किया ददलाना स्कूल का निरीक्षण 

• LAST UPDATED : May 1, 2024
India News (इंडिया न्यूज़), Chief Minister Good Governance Team : राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक ददलाना में मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस टीम द्वारा निरिक्षण किया गया। विद्यालय में पहुंचकर टीम द्वारा पहली से पाँचवी तक की सभी कक्षाओं का गहनता से निरीक्षण किया गया। मंगलवार को राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला ददलाना में अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान फरीदाबाद से प्रशिक्षु अधिकारियों शाश्वत, अमन रंजन, अभिजय, विवेक यादव, कर्ण मौर्य, जोबियल प्रभात की टीम द्वारा ददलाना विद्यालय का पूरा रिकॉर्ड, मिड-डे-मिल रिकॉर्ड, इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली पानी की व्यवस्था और साथ ही मिड-डे-मिल के खाने को भी चैक किया।
टीम देश व प्रदेश की सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी जुटाएंगे। इससे पहले स्कूल में पहुंचने पर मुख्य शिक्षक सतीश कुमार द्वारा टीम के सभी सदस्यों को तुलसी और इन्सुलिन के पौधे भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनके साथ सुभाष चन्द्र प्रधानाचार्य राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल तहसील कैंप, अध्यापक दीपक, दिनेश कुमार, रवि, पूजा और तेज प्रताप आदि उपस्थित रहे।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT