होम / Heat Wave : मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने हीट-वेव संबंधी एडवाइजरी को लेकर मंडलायुक्तों और उपायुक्तों के साथ की समीक्षा बैठक

Heat Wave : मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने हीट-वेव संबंधी एडवाइजरी को लेकर मंडलायुक्तों और उपायुक्तों के साथ की समीक्षा बैठक

• LAST UPDATED : April 24, 2024
  • हीट वेव से बचाव के लिए एडवाइजरी पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
India News (इंडिया न्यूज), Heat Wave : मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने आगामी लोकसभा चुनाव एवं गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते आमजन को हीट-वेव से बचाने के लिए की गई आवश्यक तैयारियों को लेकर मंडलायुक्तों और उपायुक्तों के साथ एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने आगामी लोक सभा-2024 चुनाव की तैयारियों को लेकर उपायुक्तों से भी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी 25 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि गर्मियों में हीट वेव से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार हीट वेव की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसके दुष्प्रभावों से बचने के लिए संबंधित विभागों को सभी आवश्यक उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।