होम / Cobra In Fatehabad : फतेहाबाद में फ्लश टैंक में मिला कोबरा

Cobra In Fatehabad : फतेहाबाद में फ्लश टैंक में मिला कोबरा

• LAST UPDATED : August 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cobra In Fatehabad : हरियाणा के फतेहाबाद के रिहायशी क्षेत्रों में मानसूनी सीजन में लगातार जहरीले सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है। फतेहाबाद के गांव ढांड में एक परिवार की सांसें उस समय अटक गई, जब उनके शौचालय में टॉयलेट सीट पर एक बड़ा कोबरा फन फैलाकर बैठा हुआ था। गनीमत रही कि उसके समय रहते पता चलने पर किसी की जान जाने से बच गई। स्नेक मैन पवन जोगपाल ने मौके पर जाकर सांप को काबू किया और उसे खुले जगह पर छोड़ दिया।

Cobra In Fatehabad : कोबरा देश का चौथा सबसे जहरीला सांप

पवन ने बताया कि गांव ढांड में ग्रामीण के कॉल पर वह गांव में पहुंचे तो एक घर के शौचालय में सांप फ्लश टैंक पर चढ़कर फन फैलाए बैठा था। उन्होंने बताया कि सांप या तो डर कर या फिर गुस्सा होकर इस तरह फुंकार मारता है और लगातार फन ताने बैठा रहता है। समय रहते उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि कोबरा देश का चौथा सबसे जहरीला सांप माना जाता है, जिसके डसने से शरीर का स्नायु तंत्र धीरे-धीरे काम करना बंद कर जाता है और जल्द इलाज न मिलने पर व्यक्ति की मौत हो जाती है।

Black Cobra In Toilet : घर के शौचालय में काले रंग का कोबरा निकलने से हड़कंप, स्नेक कैचर ने किया कोबरा का रेस्क्यू