प्रदेश की बड़ी खबरें

Pataudi Vijay Sankalp Rally : कांग्रेस का घोषणा पत्र आउट डेटिड चेक की तरह जिसका बाउंस होना तय : मनोहर लाल

  • प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पक्की, मोदी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं : मनोहर लाल 

India News (इंडिया न्यूज़), Pataudi Vijay Sankalp Rally : पटौदी विजय संकल्प रैली में बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस की मंशा कभी भी गरीबी को खत्म करने की नहीं रही है। गरीबी कांग्रेस की अब्बाजान की निशानी है, इसलिए कांग्रेस गरीबी हटाने वाली नहीं है। गरीबों को गरीब बनाकर रखना ही कांग्रेस के नारों की सच्चाई है। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि यह तो ‘‘थोथा चना, बाजे धणा’’ की कहावत वाला ही है। कांग्रेस की सब बातें झूठी है। उन्होंने कहा कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र आउट डेटिड चेक की तरह है जो बाउंस होना तय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पक्की है। मोदी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। पूर्व सीएम ने पटौदी वासियों को हेलीमंडी से हेली नामक अंग्रेज का नाम हटने की बधाई भी दी।

 

Pataudi Vijay Sankalp Rally

Pataudi Vijay Sankalp Rally : जब भी अहीरवाल क्षेत्र का दौरा होता है तो मुझे बड़ी खुशी मिलती है

मनोहर लाल ने कहा कि जब भी अहीरवाल क्षेत्र का दौरा होता है तो मुझे बड़ी खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि अहीरवाल क्षेत्र वीरों का क्षेत्र है, यहां की माताएं सामान्य बच्चों को जन्म नहीं देती, बल्कि वीरों को जन्म देती है। यहां के जवान सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करते हैं, जिससे हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। 1962 की लड़ाई का जिक्र करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि हमारे जवानों ने वीरता से लड़ते हुए दुश्मन देश के 114 सैनिकों को मारा था। उस युद्ध में हमारे जो जवान शहीद हुए थे उनकी छाती पर गोलियां लगी थी। हमारे जवानों ने कभी भी पीठ पर गोलियां नहीं खाई, सदा दुश्मन का छाती तानकर सामना किया है।

कांग्रेस में कुर्सी के लिए टांग खिंचाई होती है

विपक्ष को घेरते हुए मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष के लोग मेरा परिवार ना होने का ताना देते हैं। उन्होंने कहा कि जबकि मेरा परिवार 2 करोड़ 82 लाख 9 हजार 965 लोगों का परिवार है। अपना परिवार मानकर ही मैने साढ़े आठ साल सेवा की है। प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि मोदी जी ने ही मुझे राजनीति सिखाई है और उन्होंने ही हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया। मनोहर लाल ने कहा कि उत्तराधिकारी चुनना भाजपा में ही संभव है। दूसरी पार्टियों में तो पिता के बाद बेटा और उसके बाद उसका बेटा कुर्सी संभालता है। कांग्रेस में कुर्सी के लिए टांग खिंचाई होती है। कांग्रेस के लोगों को कुर्सी मिल जाए जो उस पर चिपक जाते हैं और बोलते हैं कि कुर्सी छोड़ ही नहीं रही। कांग्रेस में परिवारवाद के कारण जिस बच्चे ने जन्म भी नहीं लिया हो उसको अगला उत्तराधिकारी मान लिया जाता है।

 

Pataudi Vijay Sankalp Rally

कांग्रेस ने सदा समस्याएं पैदा कर देश को उलझाया

मनोहर लाल ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 साल रिकार्ड काम किए हैं। मोदी सरकार के कामों से कांग्रेस बौखलाई हुई है। कांग्रेस को डर सता रहा है कि जो काम कांग्रेस 55 सालों में नहीं कर पाई वह मोदी ने 10 सालों में कैसे कर दिया? मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस ने सदा समस्याएं पैदा कर देश को उलझाया है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की समस्याओं को सुलझाया है। कांग्रेस ने आजादी के बाद संविधान में धारा-370 को लिख दिया और लोगों में भय बना दिया कि अगर 370 को कोई हटाएगा तो खून बहेगा। मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने एक झटके में 370 को हटा दिया और किसी को खरौंच तक नहीं आई। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में दिव्य और भव्य मंदिर बना जिसमें रामलला विराजमान हुए और पूरे देश ने दिवाली मनाई।

भाजपा ने विकास के मामले में प्रदेश का नई उंचाईयां दी : संजय सिंह

कैबिनेट मंत्री संजय ने रैली को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार ने विकास के मामले में देश और प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन करके डबल इंजन की सरकार ने लोगों को घरों तक सुविधाएं पहुंचाई है। हेलीमंडी से हेली शब्द हटाने पर संजय सिंह ने मनोहर लाल का आभार जताया। संजय सिंह ने कहा कि 2014 के बाद पूरे प्रदेश में विकास की बयार चल रही है। संजय सिंह ने कहा कि 10 सालों में डबल इंजन सरकार ने बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए हैं। मेवात क्षेत्र के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जितना विकास मेवात में 10 सालों में हुआ है उतना विकास कभी दूसरी सरकारों में नहीं हुआ। उन्होंने पूर्व सीएम से भरोसा दिलाते हुए कहा कि मेवात भी इस बार इतिहास रचेगा और भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह पूरे देश में सबसे मतों से जीतकर रिकॉर्ड बनाएंगे।

भाजपा सरकार ने पटौदी क्षेत्र की हर समस्या का समाधान किया :  : जरावता

विजय संकल्प रैली के संयोजक एवं विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि भाजपा सरकार में पटौदी क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। मानेसर नगर निगम, पटौदी नगर परिषद, पटौदी को सब डिवीजन बनाना, पटौदी क्षेत्र के दर्जन भर स्कूलों को अपग्रेड करने जैसे काम हुए हैं। जरावता ने इन सभी कामों के लिए पूर्व सीएम का आभार जताया।
श्री जरावता ने कहा कि डबल इंजन सरकार में नेशनल हाइवे, द्वारका एक्सप्रेस-वे जैसी सौगात मिली है। पटौदी क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या का समाधान के अलावा कई परियोजनाएं इन दस सालों में मिली है। इस मौके पर स्वामी धर्मदेव, लोकसभा प्रभारी दीपक मंगला, जिला अध्यक्ष कमल यादव, मनीष मित्तल, पूर्व विधायक बिमला चौधरी, बोधराज सीकरी, चंद्रभान सहगल, मंडल अध्यक्ष व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें : Nephew Murdered With An Axe : कुल्हाड़ी से भांजे की हत्या करने वाला आरोपी मामा गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : CM Nayab Saini : देश और हरियाणा प्रदेश के लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा : नायब सिंह सैनी

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Haryana Congress में नए साल में बदलाव के आसार..बघेल कमेटी दिसंबर तक सौंपेगी रिपोर्ट

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress : हरियाणा में भी हार की जिम्मेदारी किसी…

4 hours ago

KUK Special Mercy Chance के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 नवंबर तक, जानें आवेदन और फीस संबंधी डिटेल्स 

यूजी/पीजी सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं सहित प्रोफेशनल, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के री-अपीयर एवं इम्प्रूवमेंट अभ्यर्थी…

4 hours ago

Karnal News : मधुबन में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, पुणे से पंजाब घर लौट रहा था युवक

हसनपुर फाटक के आसपास गिरा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा India News Haryana…

4 hours ago

Kurukshetra News : दंपति पर भारी पड़ी दो सांडों की लड़ाई, मौके पर ना पहुंचते लोग, तो…होता बुरा अंजाम 

रामनगर कॉलोनी में एक दंपत्ति सांडों की चपेट में आने से बुरी तरह घायल India…

5 hours ago

Palwal Gas Pipeline Blast : पीएनजी गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट, कई दुकानें आग की चपेट में, एक व्यक्ति की मौत

भयंकर आग लगने से तीन दुकानें जली लाखों का नुकसान जेसीबी मशीन भी जली चाय…

5 hours ago