प्रदेश की बड़ी खबरें

Cylinder Subsidy : अंत्योदय परिवारों को 500 रुपए में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

  • हर घर-हर गृहणी योजना के नाम से ऑनलाइन पोर्टल लांच

  • लगभग 50 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ-मुख्यमंत्री

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Cylinder Subsidy : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाली तीज के पर्व पर जींद की पावन धरा पर हुए सम्मेलन में उन्होंने घोषणा की थी कि प्रदेश के लगभग 50 लाख अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। उस घोषणा के तहत ही हर घर-हर गृहणी योजना के नाम से ऑनलाइन पोर्टल लांच करके मूर्त रूप दिया गया है। इस योजना से प्रदेश की बहनों को 1500 करोड़ रुपये सालाना का लाभ मिलेगा।

Cylinder Subsidy : हमारी डबल इंजन की सरकार

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार का उद्देश्य है कि गरीब और अंत्योदय के जीवन को सुगम बनाना है। इसी कड़ी में पोर्टल के तहत लगभग 50 लाख बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस का सिलेंडर दिया जाएगा। सिलेंडर पर 500 रुपये अधिक खर्च होने वाली राशि हरियाणा सरकार वहन करेगी। उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी का पैसा वापस डाल दिया जाएगा।

पात्र यहां कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उपभोक्ता घर बैठे ही एक बार ही https.//epds.haryanafood.gov.in लिंक पर पंजीकरण करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं। उपभोक्ता वर्ष में 12 सिलेंडर भरवा सकते हैं। गैस सिलेंडर भरवाने पर शेष राशि (500 रुपये से अधिक) प्रत्येक मास उनके खाते में वापस डाली दी जाएगी। इसकी सूचना उपभोक्ता के मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये दी जाएगी।

इस अवसर पर खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव आशीमा बराड़, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Three Children Died In Palwal : पलवल में एक ही परिवार के तीन बच्चों की यमुना नदी में डूबने से हुई मौत

यह भी पढ़ें : Road Accident In Panipat : कार और बोलेरो की टक्कर में कार चालक की मौत

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Haryana News : सड़क मार्गों पर ना इंडिकेटर, ना सफेद पट्टियां..बना रहता है धुंध व कोहरे के मौसम में हादसों का भय

तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…

5 mins ago