होम / Faridabad Crime : फरीदाबाद में कफ़न में लिपटा मिला दो साल की बच्ची का शव 

Faridabad Crime : फरीदाबाद में कफ़न में लिपटा मिला दो साल की बच्ची का शव 

• LAST UPDATED : April 17, 2024
  • बीमारी के चलते हो गई थी बच्ची की मौत, कफ़न में लिपटे शव को झाड़ियों में फेंका

India News (इंडिया न्यूज), Faridabad Crime : फरीदाबाद के बादशाह खान नागरिक अस्पताल में बीमारी के चलते दो साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के शव को कफन में लपेट मुजेसर थाना क्षेत्र में थर्मल पावर हाउस के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया। झाड़ियों में बच्ची का शव मिलने की सचना पर  मौके पर थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस तहकीकात में जुटी है कि इस बच्ची परिजन कौन हैं और कहां रहते हैं और आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।

Faridabad Crime : मौत का कारण दिमाग में इंफेक्शन

वहीं जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर रामकुमार ने बताया कि किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी और तो सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। वहां देखा कि झाड़ियों के अंदर कफन में लिपटा एक बच्ची का शव है। पुलिस के मुताबिक, जिस कफन में बच्ची का शव लिपटा हुआ मिला, उसके ऊपर एक स्लिप लगी है। इसमें बच्ची का नाम सृष्टि और उसके पिता का नाम विशाल सिंह लिखा हुआ था। बच्ची के अस्पताल में एडमिट होने की तारीख 13 अप्रैल सुबह और इसकी मौत होने का समय 13 अप्रैल रात सवा नौ बजे लिखा हुआ है। वहीं बच्ची की मौत का कारण दिमाग में इंफेक्शन बताया जा रहा है। बच्ची की मौत के बाद उसे सरकारी अस्पताल द्वारा दिए गए कफन में रख दिया था। कफल पर गवर्नमेंट सप्लाई ओनली यूज्ड फॉर मोर्चरी लिखा था।

यह भी पढ़ें : Liquor Scam Case : अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ी, 23 तक अभी रहना होगा तिहाड़ में

यह भी पढ़ें : Crane-Auto Collision In Patna : मेट्रो का काम कर रहे क्रेन से ऑटो की टक्कर, बच्चे सहित 7 की मौत

यह भी पढ़ें : Boat Capsizes in Jhelum : श्रीनगर में झेलम नदी में डूबी नाव, कई लोगों की मौत की आशंका