India News (इंडिया न्यूज), Student Missing : स्कूलों में शिक्षा देने वाले गुरु अपने पद की गरिमा को भूलते जा रहे है। ऐसा स्कूलों में बच्चों के साथ हो रहे व्यवहार से सामने आ रहा है। पानीपत जिला के समालखा कस्बे के सरकारी स्कूल के एक टीचर के कमेंट ने 11वीं कक्षा के छात्र को घर छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। टीचर की टिप्पणियों से आहत छात्र करीब 5 दिन से घर से लापता है। परिजनों ने हर संभावित स्थान पर उसे ढूढ़ा, लेकिन अभी तक उसका सुराग नहीं लग पाया है।
Student Missing : तेरी बारात आएगी या जाएगी
जानकारी मुताबिक परिवार का आरोप है कि टीचर स्कूल में अक्सर उसे लड़कियों जैसा कहता था। वह क्लासरूम और स्कूल परिसर में उस पर इस तरह के कमेंट करता था। टीचर कभी कहता तू तो बिल्कुल लड़की है। लड़कियों की तरह ही चाल-ढाल है। कभी पूछता था कि तेरी बारात आएगी या जाएगी। लापता छात्र के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है
छात्र ने स्कूल जाना बंद कर दिया, फिर घर भी छोड़ दिया
नारायणा गांव निवासी लापता छात्र के पिता ने थाना समालखा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 5 बच्चों का पिता है। उसका चौथा नंबर का बेटा 17 साल 11 माह का है, जोकि गांव के ही सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता है। कुछ दिन से स्कूल का अध्यापक विकास दहिया और पीयन विकास कुमार उसके साथ गलत व्यवहार करते थे।
वह उसे अक्सर कहते थे कि तेरा शरीर लड़कियों जैसा है। इन्हीं सब बातों के चलते छात्र ने स्कूल जाना बंद कर दिया। 11 मई की सुबह करीब 6 बजे उसका बेटा घर से अचानक गायब हो गया। जिसकी हर जगह तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ नहीं पता लगा।