India News Haryana (इंडिया न्यूज), Doubt on Alliance of Congress and Aap : हरियाणा में कांग्रेस और आप का गठबंधन रहेगा या नहीं, इसको लेकर संशय लगातार बरकरार है। ज्ञात रहे कि अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने एकसाथ चुनाव लड़ा था।
अब इसी बीच नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने साफ कर दिया है कि हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस अकेले ही चुनाव लड़ेगी। इन चुनावों में आम आदमी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है। हुड्डा ने पुन: साफ किया कि यह गठबंधन केवल लोकसभा चुनावों के लिए था।
उधर, आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी कहा कि आप से कांग्रेस का गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था। आप ने हरियाणा में कांग्रेस से अभी कोई गठबंधन नहीं तोड़ा। हां इतना जरूर कहा कि इसका निर्णय आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ही करेंगे। उनके जेल से बाहर आने की स्थिति पर गठबंधन को लेकर आगे फैसला हो सकेगा।
वहीं कुरुक्षेत्र सीट पर आप नेता अनुराग ढांडा द्वारा कांग्रेस नेताओं पर भितरघात के आरोप लगाए जाने पर हुड्डा ने साफ कहा कि ऐसा कोई भी मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। भितरघात भाजपा में हुआ है, कांग्रेस में नहीं। हुड्डा ने कहा कि लोगों को विधानसभा चुनावों का इंतजार है, इस बार जनता भाजपा का सूपड़ा पूरी तरह से साफ कर देगी।
उधर, दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट को लेकर कांग्रेस की रणनीति के बारे में हुड्डा ने कहा कि यह अभी तय नहीं किया गया, समय आने पर इस पर विचार किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी ने यह भी तय किया कि वह राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी में जुटेगी। प्रदेश के नेता हर जिले में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और बूथ को मजबूत करेंगे। हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में आप के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) डॉ. संदीप पाठक ने लोकसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की।
यह भी पढ़ें : Anil Vij Called to Delhi : हरियाणा की राजनीति में उलट-फेर का अंदेशा, अनिल विज को दिल्ली बुलाया गया