होम / National President of JJP Dr. Ajay Singh Chautala : 5 अप्रैल को हलका अटेली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे डा. अजय सिंह चौटाला

National President of JJP Dr. Ajay Singh Chautala : 5 अप्रैल को हलका अटेली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे डा. अजय सिंह चौटाला

BY: • LAST UPDATED : April 4, 2024

India News (इंडिया न्यूज),National President of JJP Dr. Ajay Singh Chautala, चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज एक्शन मोड पर आ गए है। वहीं जनसभाओं का दौर भी शुरू हो चुका है। इसके चलते जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला 5 अप्रैल को हलका अटेली के गांवों का दौरा कर ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करेंगे। यह जानकारी देते हुए जजपा के जिला प्रवक्ता ने बताया कि डा. अजय सिंह चौटाला महेंद्रगढ़-भिवानी से जजपा प्रत्याशी के समर्थन में ग्रामीण जनसभाएं करेंगे।

 

गांव कांटी से होगी इस दौरे की शुरूआत 

उन्होंने बताया कि पांच अप्रैल को सुबह दस बजे गांव कांटी से इस दौरे की शुरूआत होगी। तत्पश्चात वह 11 बजे गांव खेड़ी, 12 बजे गांव नावदी, दोपहर एक बजे रामपुरा, दो बजे बिहाली, तीन बजे सैदपुर, चार बजे नीरपुर तथा सायं पांच बजे नांगल अटेली में ग्रामीण जनसभाएं करेंगे। इन ग्रामीण जनसभाओं की अध्यक्षता जिला प्रधान करेंगे, जबकि इस दौरान पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें : One Month Old Child Murdered In Yamunanagar : यमुनानगर में एक माह के बच्चे की गला रेतकर हत्या, मां पर लगे हत्या के आरोप 

यह भी पढ़ें : Amarnath Yarta-2024 : 29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 5 अप्रैल रजिस्ट्रेशन शुरू होगा

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT