India News (इंडिया न्यूज), Former Deputy CM Dushyant Chautala : पूर्व हरियाणा विधानसभा स्पीकर, पूर्व इफको चेयरमैन स्वर्गीय चौधरी सतबीर सिंह कादियान की मूर्ति उनके पुत्र देवेंद्र कादियान द्वारा गांव सिवाह में स्थित चौधरी देवीलाल कन्या मेमोरियल कॉलेज में स्थापित की गई। जिसका उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया। साथ ही उनको पुष्प अर्पित कर नमन कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही दुष्यंत चौटाला, देवेंद्र कादियान, बिमला कादियान ने पौधारोपण किया।
उनके सपनों को आगे बढ़ाने का काम करूंगा : देवेंद्र कादियान
उल्लेखनीय है कि देवेंद्र कादियान ने अपने पिता की याद हमेशा रखने के लिए ये मूर्ति स्थापित की है। उन्होंने सुबह हवन, नमन कर उनको परिवार के साथ श्रद्धांजलि दी। देवेंद्र कादियान ने पानीपत जिले व हलके से आए लोगों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर करीब 30 हजार समर्थकों ने आकर चौधरी सतबीर सिंह कादियान को श्रद्धांजलि दी और साथ ही प्रसाद ग्रहण किया। देवेंद्र कादियान ने कहा कि मुझे गर्व है कि मुझे अपने पिताजी के पद चिन्हों पर चलने का मौका मिला। जैसे वह जनता की सेवा करते थे और सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहते थे, वैसे में उनके सपनों को आगे बढ़ाने का काम करूंगा।
Former Deputy CM Dushyant Chautala : जनहित के कार्यों के लिए हमेशा रहते थे तैयार
सतबीर कादियान ने 1991 में खाद के रेट बढ़ने पर इफको अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था और 1996 में एसवाईएल नहर के पानी के लिए विधायक पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने हमेशा समाज के हित के लिए अनेकों कार्य किए हैं। साथ ही उन्होंने कहा की उनके पिता ने हल्के में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में अपने हजारों समर्थकों को सरकारी नौकरी लगवाने का काम किया था, जो उन्हें आज भी याद करते हैं। अगर परम पिता परमात्मा ने मुझे मौका दिया तो हम भी अपने समर्थकों को उनके बच्चों को रोजगार देने का काम करेंगे।
चौधरी देवीलाल कन्या मेमोरियल कॉलेज की स्थापना की थी
सतबीर कादियान ने गांव सिवाह में चौधरी देवीलाल कन्या मेमोरियल कॉलेज की स्थापना की थी। उन्होंने यह एक पेड़ लगाने का काम किया था, जिससे ग्रामीण आंचल की गरीब परिवार की लड़कियां पढ़ लिखकर अपना भविष्य बना सके और हम भी इसमें लगातार मेहनत करके इस काम को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, ताकि हमारी बच्चियां और ज्यादा पढ़ लिख कर देश का नाम रोशन करने का काम करें।