प्रदेश की बड़ी खबरें

Former Deputy CM Dushyant Chautala : दुष्यंत चौटाला का सरकार से सवाल क्यों अब तक गेहूं- सरसों से भरी पड़ी हैं प्रदेश की मंडियां

  • भाजपा छोड़ कांग्रेस का फटका पहने के बाद भी नहीं मिली बृजेंद्र सिंह को टिकट 

India News (इंडिया न्यूज), Former Deputy CM Dushyant Chautala : हिसार लोकसभा से बृजेंद्र सिंह को कांग्रेस की टिकट नहीं मिलने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चार साल तो उनको ये पीड़ा थी कि दुष्यंत उचाना से विधायक क्यों है? गठबंधन तुड़वाने के लिए उन्होंने (बीरेंद्र सिंह परिवार) अपना पूरा जोर लगा दिया। गठबंधन टूटने से दो दिन पहले उनका बेटा (बृजेंद्र सिंह) कांग्रेस का पटका पहन आया। इस इच्छा से कि शायद लोकसभा की टिकट कांग्रेस दे देगी। कांग्रेस टिकट वितरण में भी उनका नाम कट गया। ये अब न घर के रहे वो न घाट के।

Former Deputy CM Dushyant Chautala : हमारी सत्ता में हिस्सेदारी की वजह से किसान सशक्त बना था

मंडियों में गेहूं खरीद, उठान के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मंडियों के दौरे भी किए। निरीक्षण भी पार्टी पदाधिकारियों से करवाए। आज सरकार किसान के प्रति गंभीर नहीं है। किसान टूटा पड़ा है। सरकार किसान की कमर तोड़ने पर तुली है। साफ दिखता है कि आज सरसों की पेमेंट को 17 से 18 दिन हो गए जिसे हैफेड, वेयर हाऊस दे नहीं पाया। गेहूं की लिफ्टिंग का बहाना करके किसान की परचेज में देरी की जा रही है। मुझे याद है कि पिछले साल 25 अप्रैल से मंडिया बंद होने लगी थी। 1 मई को हरियाणा में गेहूं की खरीद बंद कर दी थी। आज 27 अप्रैल हो गई लेकिन सरकार नीयतन देरी कर रही है। पेमेंट जो 48 से 72 घंटे का हमने नियम बनाया था, सरकार ने उस सिस्टम को भी फेल कर दिया। किसान मेरे से नाराज जरूर थे लेकिन बहुतों को अब अहसास जरूर होने लगा है कि चार साल जो पैसा खाते में आया, गेहूं की खरीद जिस तरह से हुई। हमारी सत्ता में हिस्सेदारी की वजह से किसान सशक्त बना था।

लोकसभा में भी मुझे इन्ही लोगों ने चुन कर भेजा था

उन्होंने सरकार से सवाल किया कि गेहूं का उठान अब तक भी क्यों नहीं हो पाया है? गांवों में बीजेपी-जेजेपी के हो रहे विरोध के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुझे दो मामले याद है चाहे वो डॉ. अजय सिंह चौटाला का कुंगड़ गांव का मामला हो या दिग्विजय चौटाला का मामला। दोनों जगह कांग्रेस के भेजे हुए लोग थे। भाजपा के उम्मीदवारों के विरोध के सवाल पर कहा कि जनता है अगर आप उनकी सुनवाई नहीं करोगे, उनसे चर्चा नहीं करोगे तो विरोध भी करेंगे। किसान हमारे अपने हैं। लोकसभा में भी मुझे इन्ही लोगों ने चुन कर भेजा था। विधानसभा में भी वो ही चुनेंगे। विरोध कर रहे है तो कोई गिला, शिकवा है उसे दूर करना हमारा काम है और गिले-शिकवे दूर कर लेंगे।

खापड़, झील पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का हुआ भव्य स्वागत

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक दुष्यंत चौटाला ने एक दिवसीय जनसंपर्क अभियान के तहत हलके के खापड़, झील, डूमरखा गांव के दौरे किए। यहां पहुंचने पर ग्रामीणों, कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। बुजुर्गों के साथ मिलकर उनकी समस्याओं को जानते हुए भी पूर्व उपमुख्यमंत्री दिखाई दिए। फूलों की बारिश के साथ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यहां पर जेजेपी के गीतों पर महिलाएं झूमती नजर आई।

इस बार नैना चौटाला को हिसार के मतदाता देने का काम करेंगे

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना हलके के लोगों ने हमेशा जो प्यार, समर्थन, अपनापन दिया है उसके लिए ताउम्र वो एहसानमंद रहेंगे। उचाना हलके में विकास को लेकर कोई कोर कसर नहीं रहने दी गई है। प्रदेश को स्थिर सरकार देने के लिए जेजेपी सहयोगी बनी थी। सवा चार साल तक प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाने का काम किया गया। हलके में भी एक हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्य करवाए गए। इस दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश को ऐसे सांसद चाहिए जो उनकी आवाज को संसद में जोरदार तरीके से उठा सकें। 2014 में हिसार ने जो जीत दी थी उससे चार गुणा बड़ी जीत इस बार नैना चौटाला को हिसार के मतदाता देने का काम करेंगे।

Amit Sood

Recent Posts

Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा! LKG की मासूम को ईको वैन ने कुचला, मौके पर मचा हड़कंप

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: पानीपत में एक दुखद सड़क हादसे में 6…

22 mins ago

KapalMochan Mela: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य आयोजन, कपाल मोचन मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने लिया स्नान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), KapalMochan Mela: यमुनानगर जिले के बिलासपुर स्थित कपल मोचन घाट…

43 mins ago

Terror Attack in Pakistan: आतंकवाद के बाप पाकिस्तान का घटिया बयान, आतंकी हमलों को लेकर भारत को ठहराया जिम्मेदार

जहाँ पूरा विश्व जनता है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले या पैदा करने वाले…

49 mins ago