होम / Farmer Committed Suicide : झज्जर में पेड़ से लटका मिला किसान शव 

Farmer Committed Suicide : झज्जर में पेड़ से लटका मिला किसान शव 

• LAST UPDATED : April 6, 2024
India News (इंडिया न्यूज),Farmer Committed Suicide, झज्जर : हरियाणा के झज्जर के धौड़ गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक किसान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव उसके ही प्लाट में पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया और छानबीन शुरू की। शव को झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
जानकारी मुताबिक 41 वर्षीय धर्मेंद्र, जो गांव धौड़ में रहते थे। धर्मेंद्र अविवाहित थे और खेती बाड़ी का काम करते थे। उनके चार बहनें और एक भाई था। वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। झज्जर के दुजाना थाना से आए जांच अधिकारी एएसआई संजय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि धौड़ गांव में धर्मेंद्र नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वह दो दिन से मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर 174 की इत्फ़ाकिया कार्रवाई की है। शव को अपने कब्जे में लेकर झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT