होम / Roof Collapse : फतेहाबाद में बारिश के कारण खेत के कोठे की छत ढहने से किसान की मौत

Roof Collapse : फतेहाबाद में बारिश के कारण खेत के कोठे की छत ढहने से किसान की मौत

• LAST UPDATED : July 2, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Roof Collapse : फतेहाबाद के थेड़ी गांव में बरसात के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अलसुबह हुई बारिश के कारण कमरे की छत गिर गई, जिस कारण किसान की अकाल मौत हो गई। जैसे ही लोगों को हादसे की जानकारी मिली तो वे तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। गांव थेड़ी निवासी महाबीर (67) खेत में पानी लगाने के लिए गया था। बारिश होने के कारण वह खेत के कमरे में चला गया जहां अचानक से छत ढह गई और और मलबे के नीचे दब गया।

Roof Ccollapse : बेटे ने पिता को छत के मलबे में दबा देखा

जानकारी के अनुसार बेटा विनोद जब खेत में पहुंचा तो उसके पैरों से जमीन उस समय धंस गई जब देखा कि पिता के ऊपर छत गिरी हुई है। इस पर उसने तुरंत शोर मचाया और गांववासियों को हादसे की सूचना दी। लोगाें ने इकट्‌ठे होकर मलबा उठाया तो महाबीर दम तोड़ चुका था। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भेजा।

यह भी पढ़ें : Karnal Goods Train Accident : चलती मालगाड़ी से गिरे 10 कंटेनर, बिजली लाइन और रेलवे ट्रैक को नुकसान

यह भी पढ़ें : Hisar News : बारिश में किया गया सड़क का निर्माण, अधिकारियों ने लिया एक्शन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT