India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahipal Dhanda’s PC On Agniveer Yojana : विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अग्निवीर योजना सरकार की वह महत्वाकांक्षी योजना है जिसका सीधा संबंध युवाओं के साथ जुड़ा है। दुनिया में ऐसे बहुत से देश है जिनमें अग्निवीर बहुत पहले से सेनाओं में भर्ती होकर राष्ट्र भावना से कार्य कर रहे है। विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जो अग्निवीर शहीद हो जाते है उन्हें एक करोड़ रुपए की राशि अलग अलग मदों में सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
इस अग्निवीर योजना में महिलाओं को भी भविष्य संवारने का अवसर मिलेगा। विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि यह एक ऐसी योजना है जिसमें युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा व 25 प्रतिशत युवा योग्यता के आधार पर शामिल किया जाएगा। विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल भ्रामक प्रचार कर युवाओं को गलत दिशा में ले जाने का प्रयास कर रहे है। जो देश के हित में नहीं है। जागरूक युवाओं को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
विपक्ष को इस योजना को अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहिए व इसके बाद ही कोई प्रतिक्रिया देनी चाहिए यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी भी है। उनके इस भ्रामक प्रचार से युवा गलत रास्ता चुन सकते है यह उन्हें सोचना चाहिए। विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि युवाओं की भावना इस देश के निर्माण के साथ जुड़ी है। देश की नागरिकों की भी अहम जिम्मेदारी बनती है कि वे भी बच्चों को इस तरह की अफवाहों से दूर रखें व उन में अच्छी सोच पैदा करें।
मंत्री ने कहा कि हर घर में सैनिक तैयार होगा। हर महिला सेना का प्रशिक्षण शुदा होगी तो देश का निर्माण होगा व हम देश को ओर भी मजबूत स्थिति में ले जाएगें। विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिन देशों में अग्निवीर सेवाएं दे रहे है। वे देश मजबूती के साथ खड़े है व अन्य देशों के युवाओं के लिए प्रेरणादायी साबित हो रहे है। देश का हर बच्चा सैनिक होगा तो निश्चित रूप से देश मजबूत व सुरक्षित होगा। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री रोशन लाल मेहला, टेकराम व कई अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : 11th Beach National Kabaddi Championship के लिए टीम का चयन 13 जुलाई को रोहतक में
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…