होम / Sonipat Crime News : अंतरराज्यीय टू व्हीलर चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार

Sonipat Crime News : अंतरराज्यीय टू व्हीलर चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : July 20, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Crime News : अंतरराज्यीय टू व्हीलर चोरी करने वाले एक गिरोह के चार बाइक चोरों को लेकर सीआईए गोहाना को बड़ी कामयाबी मिली है। गोहाना पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक गुप्त सूचना मिली कि गांव मोई हुडा में कुछ युवक चोरी की बाइक यहां पर लाते है। इसी सूचना पर गोहाना की क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर जब छापेमारी की तो पुलिस के बाइक देख होश उड़ गए। यहां पर एक दो नहीं बल्कि चोरी की हुई 25 टू व्हीलर खड़े थे।

Sonipat Crime News : शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करते थे

पुलिस ने इन बाइक चोरी के चोरी करने वाले चार चोरों को भी गिरफ्तार किया है। ये चारों चोर दिल्ली, यूपी, हरियाणा के कई जिलों के शहरों में बाइक स्कूटी चोरी करते थे। ये चोर अपने नशे की लत को पूरा और शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करते थे। इन 25 टू व्हीलर में 24 बाइक और एक स्कूटी है। पुलिस ने चारों गिरफ्तार चोरों को कल कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि इनकी ओर बाइक चोरी की वारदात का खुलासा हो सके।

चोरी की हुई 24 बाइक एक स्कूटी बरामद

अपराध शाखा गोहाना के एएसआई अमित कुमार ने बताया कि दिल्ली, यूपी, सोनीपत साथ-साथ कई जिलों के शहरों में बाइक चोरी की वारदातो को अंजाम देने वाले गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की हुई 24 बाइक एक स्कूटी बरामद की है। सीआईए गोहाना ने इन बाइक चोरी विकास, सुमित, हेमंत और विशाल नाम के चार युवकों गिरफ्तार किया है। इनमें एक गांव मोई हुडा का रहने वाला है दूसरा एक आरोपी रोहतक के आसन गांव का रहने वाला है दो आरोपी जिला झज्जर के गांवों के रहने वाले है। इनको गांव मोई हुडा से गिरफ्तार किया है। सीआईए गोहाना युवकों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी

ये अपने नशे की लत और शौक पूरे करने के लिए दिल्ली, यूपी, हरियाणा के कई शहरों से बाइक चुरा कर गांव मोई हुडा में इकट्ठा करते थे यहां से यह चोरी की बाइक को बेचने का काम करते थे। कल सभी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Life Imprisonment For Murderer : हत्या के दोषी को सुनाई कठोर कारावास की सजा

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : चरखी दादरी सरकारी स्कूल में अव्यवस्थाओं को लेकर भड़के ग्रामीण, स्कूल बंद किया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT