India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Crime News : अंतरराज्यीय टू व्हीलर चोरी करने वाले एक गिरोह के चार बाइक चोरों को लेकर सीआईए गोहाना को बड़ी कामयाबी मिली है। गोहाना पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक गुप्त सूचना मिली कि गांव मोई हुडा में कुछ युवक चोरी की बाइक यहां पर लाते है। इसी सूचना पर गोहाना की क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर जब छापेमारी की तो पुलिस के बाइक देख होश उड़ गए। यहां पर एक दो नहीं बल्कि चोरी की हुई 25 टू व्हीलर खड़े थे।
पुलिस ने इन बाइक चोरी के चोरी करने वाले चार चोरों को भी गिरफ्तार किया है। ये चारों चोर दिल्ली, यूपी, हरियाणा के कई जिलों के शहरों में बाइक स्कूटी चोरी करते थे। ये चोर अपने नशे की लत को पूरा और शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करते थे। इन 25 टू व्हीलर में 24 बाइक और एक स्कूटी है। पुलिस ने चारों गिरफ्तार चोरों को कल कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि इनकी ओर बाइक चोरी की वारदात का खुलासा हो सके।
अपराध शाखा गोहाना के एएसआई अमित कुमार ने बताया कि दिल्ली, यूपी, सोनीपत साथ-साथ कई जिलों के शहरों में बाइक चोरी की वारदातो को अंजाम देने वाले गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की हुई 24 बाइक एक स्कूटी बरामद की है। सीआईए गोहाना ने इन बाइक चोरी विकास, सुमित, हेमंत और विशाल नाम के चार युवकों गिरफ्तार किया है। इनमें एक गांव मोई हुडा का रहने वाला है दूसरा एक आरोपी रोहतक के आसन गांव का रहने वाला है दो आरोपी जिला झज्जर के गांवों के रहने वाले है। इनको गांव मोई हुडा से गिरफ्तार किया है। सीआईए गोहाना युवकों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
ये अपने नशे की लत और शौक पूरे करने के लिए दिल्ली, यूपी, हरियाणा के कई शहरों से बाइक चुरा कर गांव मोई हुडा में इकट्ठा करते थे यहां से यह चोरी की बाइक को बेचने का काम करते थे। कल सभी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Life Imprisonment For Murderer : हत्या के दोषी को सुनाई कठोर कारावास की सजा
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : चरखी दादरी सरकारी स्कूल में अव्यवस्थाओं को लेकर भड़के ग्रामीण, स्कूल बंद किया
वैसे तो पाकिस्तान अक्सर अपने आतंकवादी हमलों को लेकर चर्चाओं में रहता है लेकिन आपने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : पानीपत के एक पूर्व विधायक के पुत्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Retirement Housing: हरियाणा सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों के लिए एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Guru Nanak Jayanti : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने झारखंड दौरे…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Alert : इसमें कोई शक नहीं कुछ ही…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: पानीपत में एक दुखद सड़क हादसे में 6…