India News (इंडिया न्यूज), Cheating In The Name Of Nude Video : थाना साइबर क्राइम प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन ने बताया कि थाना साइबर क्राइम में अंसल सुशांत सिटी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया था कि 22 अक्तूबर 2023 को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल कटने के कुछ देर बाद फोन पर एक अश्लील वीडियो भेजी, जिसमें उसका चेहरा दिखाई दे रहा था। उक्त वीडियो रिकार्डिंग वायरल व बदनाम करने का भय दिखाकर आरोपी ने उससे 16 लाख 4 हजार 999 रुपए अलग-अलग खातों में डलवा लिए। व्यक्ति की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच करने के साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने मामले की संघन जांच करते हुए तकनीकी छानबीन व बैंक स्टेटमेंट के आधार पर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपी मयंक व सोनू निवासी फरीदाबाद व सलामु निवासी फुसैता अमीनाबाद नूह मेवात को गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अजरू निवासी फुसैता अमीनाबाद नूह मेवात व अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था आरोपी मयंक ने बैंक में अपना खाता खुलवाकर एटीएम कार्ड व सिम कार्ड साथी आरोपी सलामु को कमीशन पर बेचा था। सलामु ने आगे अपने साथी आरोपी अजरू को 20 हजार रुपए में बेच दिया था।
आरोपी मयंक ने खाते में आई ठगी की राशि में से 1 लाख 5 हजार रुपए खाते से निकलवाकर ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बची 7 हजार रुपए की नगदी बरामद कर पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी अजरू की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। पुलिस टीम को गत दिनों जानकारी मिली कि आरोपी अजरू ठगी के अन्य मामले में नूह मेवात जेल में बंद है। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम आरोपी अजरू निवासी फुसैता अमीनाबाद नूह मेवात को शनिवार को नूह मेवात जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई।
पूछताछ में आरोपी ने मयंक से खरीदा एटीएम कार्ड व सिम राजस्थान के डींग के बिडगाव निवासी अपने साथी आरोपी अजरूह को 20 हजार रूपए में बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी ने एटीएम व सिम कार्ड बेचकर हासिल की नगदी में कमीशन के 3 हजार रूपए अपने पास रख कर 17 हजार रूपए मयंक को दे दिए थे। आरोपी अजरू ने हिस्से में आए 3 हजार रूपए खर्च कर दिए। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी अजरू को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
यह भी पढ़ें : Dead Body Found In Rotten Condition : पानीपत में गली सड़ी हालत में मिला बुजुर्ग महिला का शव, रेंग रहे थे कीड़े
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Major Road Accident in Kaithal : हरियाणा में धुंध लोगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana School Closed: हरियाणा में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर…
वैसे तो पाकिस्तान अक्सर अपने आतंकवादी हमलों को लेकर चर्चाओं में रहता है लेकिन आपने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : पानीपत के एक पूर्व विधायक के पुत्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Retirement Housing: हरियाणा सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों के लिए एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Guru Nanak Jayanti : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने झारखंड दौरे…