India News Haryana (इंडिया न्यूज), Famous Ghevar Of Samalkha : सावन के दिनों की खास मिठाई घेवर ने अपने समय से करीब 20 दिन पहले समालखा में दस्तक दे दी है और विभिन्न दुकानों पर घेवर बनाने वाले कारीगर घेवर बनाने में जुट गए हैं। गौरतलब है कि वैसे तो हर वर्ष जून के महीने के आखिर में घेवर बनाने का कार्य शुरू किया जाता है, लेकिन समय से पहले ही घेवर बनाने की लोगों की की मांग आने लग गई है और समालखा में लोग घेवर बनाने का कार्य शुरू कर चुके हैं।
यह भी बताने योग्य है कि कई तरह का घेवर बनाने में समालखा बहुत ही प्रसिद्ध है और यहां से जो लोग दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, पुणे या अन्य जगहों पर सरकारी, गैर सरकारी नौकरियों में जाते हैं तो निश्चित रूप से जहां वह कार्य कर रहे होते हैं वहां के लोगों की समालखा से घेवर बनाने की जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर तक भी मांग चलती रहती है। यहां के घेवर की अगर क्वालिटी की बात की जाए तो कई किस्म के घेवर यहां बनाए जाते हैं, जिसमें देसी घी से केसर और मावा लगाकर बनाए जाने वाला घेवर, देसी घी से बनाए जाने वाला मावे का घेवर, देसी घी से बनाए जाने वाला सिंपल घेवर और वनस्पति से बनाए जाने वाला घेवर शामिल है।
देसी घी से केसर वाले घेवर के रेट की बात की जाए तो यह करीब 480 रुपए किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है, जबकि अगर केसर वाले सिंपल घेवर की बात की जाए तो वह करीब 400 किलो के हिसाब से बचा जा रहा है। बिना केसर वाले घेवर की बात की जाए तो वह 300 से 400 के बीच में मावे वाला घेवर बेचा जा रहा है और अगर वनस्पति घेवर की बात की जाए तो वह 130 से लेकर 240 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बचा जा रहा है और इतना ही नहीं कुछ दुकानदार तो 160 किलो के हिसाब से वनस्पति घेवर बेच रहे हैं और साथ में एक समोसा भी दे रहे हैं, अगर कोई समोसा ना ले तो वह 150 रुपए में भी दे देते हैं। कुल मिलाकर घेवर बनाने में समालखा क्षेत्र अपना अच्छा खासा नाम कमा रहा है।
गौरतलब है कि जून के पहले सप्ताह में ही घेवर बनाने का कार्य शुरू होने के बाद यह जन्माष्टमी त्योहार तक चलेगा। इस करीब 4 महीने के लोग अच्छा खासा पैसे का जुड़ाव कर लेते हैं, इतना ही नहीं समालखा का घेवर हरियाणा के विभिन्न कोनों में तो जाता है, लेकिन अगर विदेश की भी बात की जाए तो जो भारत के लोग ही जो विदेशों में रहते हैं और वह वहां से यहां आए हुए हैं या घेवर के दिनों में आते हैं तो उन्हें पहले से ही पता है कि समालखा के घेवर की क्वालिटी हरियाणा प्रदेश के अन्य जिलों के अपेक्षा बहुत अच्छी है तो वह यहां से जब वापस विदेश जाते हैं तो कई किलो घेवर अलग से ले जाते हैं। कुल मिलाकर समालखा का घेवर विदेश में भी अपनी छाप बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें : PM Modi Oath Taking Ceremony : पीएमओ से आई कॉल : दिल्ली पहुंचे हरियाणा के दो सांसद, मिल सकती है कैबिनेट में जगह
आंधी आ जाए या तूफान किसान अपनीमांगों को लेकर वैसे ही डटा हुआ है। लगातार…
हरियाणा में एक हल्की बारिश ने ही मौसम के मिजाज बदल कर रख दिए। हरियाणा…
हरियाणा सरकार का बताया हनीमून पीरियड, कहा- घोषणाएं ज्यादा काम कर रही सरकार, स्पष्टीकरण दे…
मोहनलाल बड़ौली ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 24 एसपी फसलों को लेकर बनाया कानून…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chaudhary Charan Singh : हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dallewal : हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता आज…