India News, Haryana (इंडिया न्यूज), Arti Rao Statement: हरियाणा में बढ़ते डेंगू के मामलों पर हरियाणा विधानसभा सत्र में लंबी चर्चा हुई। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने सोमवार को राज्य विधानसभा को बताया कि राज्य में अब तक डेंगू के 4,634 मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले साल 8,081 मामले सामने आए थे। इतना ही नहीं फिर इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 11 नवंबर 2024 तक राज्य में 1.13 लाख डेंगू टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा भी इस बिमारी पर लंबी चर्चा हुई।
इस दौरान इनेलो विधायक ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, डेंगू के मामलों की संख्या स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बताए गए आंकड़ों से कहीं ज़्यादा है। इनेलो विधायक ने आगे कहा, “सरकार निजी अस्पतालों द्वारा दर्ज किए गए डेंगू के मामलों के बारे में सदन को क्यों नहीं बता रही है? जमीनी हकीकत स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बताए जा रहे आंकड़ों से अलग है। इस दौरान उन्होंने आरती राव पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री द्वारा बताए गए डेंगू के मामलों के कुछ आंकड़े गलत हैं।
इस दौरान बड़े शांत स्वभाव से स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, निजी अस्पतालों के लिए डेंगू के मामलों का सही डेटा देना अनिवार्य है। हमारा डेटा अप-टू-डेट है। अगर कोई भी अस्पताल, चाहे वो सरकारी हो या निजी, डेंगू के सही डेटा देने में लापरवाही बरतता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन को आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य विभाग राज्य में डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पूरी तरह तैयार है और सप्ताह में एक बार फॉगिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम को देखते हुए पूरे राज्य में फॉगिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government: हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र का मंगलवार को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Vidhan Sabha Session : हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : रेवाड़ी में कोर्ट ने एक दुष्कर्म के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Air Pollution in Jind: जींद में प्रदूषण का स्तर दिन-प्रतिदिन…
कहा- खाद के लिए किसानों का लगना पड़ रहा है कतार में तो कई जगह…
इंदिरा गांधी ने 1971 में पाकिस्तान के आक्रमण का दिया था मुंह तोड़ जवाब India…