India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Krishan Lal Panwar : राजकीय महाविद्यालय जींद (सफीदों जोन) में आयोजित जोनल यूथ फेस्टिवल का समापन भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय महोत्सव में सैकड़ों प्रतिभागियों को अपनी कला, रचनात्मकता और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया गया। समापन अवसर पर हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय जींद के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की।
इस अवसर कैबिनेट मंत्री ने लाइब्रेरी के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की और राज्य सरकार की एक हजार गांवों में ई-लाइब्रेरी स्थापित करने की योजना साझा की, जिससे बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकें। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय जींद को अव्वल रहने पर पंडित लख्मीचंद ट्रॉफी से नवाजा।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में आत्म विश्वास व सामाजिक चेतना बढाते है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। युवा खुशहाल होगा तभी देश व प्रदेश खुशहाली की ओर बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें नई चीजें सीखनी चाहिए साथ ही अपनी पुरानी संस्कृति से भी जुड़ा रहना चाहिए। ऐसे कार्यक्रम अपनी संस्कृति व लोक कला को सहेजने में सहायक सिद्ध होते हैं।
युवा पढ़ाई के साथ -साथ अपनी कला और साहित्य को बचाने के लिए साहित्यिक कार्यक्रमों में जरूर भागीदार बनें। अपने निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाएं और बुरी आदतों से दूर रहें। सूचना का दौर है अपने आपको नई नई सूचनाओं की जानकारी से अपडेट रखें। उन्होंने कहा कि बेस्ट जीतना चाहिए और अपने जीवन में युवा हमेशा बेस्ट देने का प्रयास करें। उन्होंने कार्यक्रम में युवाओं को बेहतर प्रफोरमेंस के लिए प्रेरित किया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchkula Police : पंचकूला पुलिस ने एक ऐसे गैंग की दो…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में…
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गौशालाओं के लिए 216.25 करोड़ रुपये की चारा अनुदान राशि की…
पटवारी व ग्राम सचिव क्षेत्र में बरतें निगरानी : उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया पुलिस विभाग…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन…
एफएमडीए के अधिकारियों की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की India…