इंडिया न्यूज, Haryana News: हरियाणा सरकार की तबादला नीति के विरोध में राज्य के गेस्ट टीचर्स आज करनाल स्थित मुख्यमंत्री आवास पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचेगे। विरोध प्रदर्शन के लिए 3 जिलों के करीब 3 हजार गेस्ट टीचर्स सीएम निवास स्थान का घेराव करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला पुलिस ने सुरक्षा के लिए ठोस व्यवस्था की हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रधान प्रदीप ने बताया कि संगठन की ओर से आज मुख्यमंत्री निवास स्थान घेराव की सूचना मिली है। राज्य के तीन जिलों के गेस्ट टीचर्स सुबह से ही कैथल पुल के नीचे इकट्ठा होने शुरू हो जाएंगे। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास स्थान पर पहुंचेगे।
हरियाणा के गेस्ट टीचर्स राज्य सरकार से तबादला नीति रद्द करने की मांग कर रहे है। इनका कहना है कि सरकार पहले वैकेंसी लिस्ट जारी करे, फिर टीचर्स के तबादले करे। राज्य के करीब 14 हजार गेस्ट टीचर्स सरकार की तबादला नीति से परेशान हैं। विरोध प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
बता दें कि इससे पहले गत 11 सितंबर को भी गेस्ट टीचर्स ने पंचकूला सेक्टर-5 के शिक्षा सदन में जाकर विरोध प्रदर्शन किया था। उस दौरान भी सरकार व विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। लेकिन उसके बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें : Road Accident: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 की मौत
यह भी पढ़ें : Chandigarh University में 60 नहाते छात्राओं का वीडियो वायरल, 8 लड़कियों ने की खुदकुशी की कोशिश
एआई सेंटर बनने से एआई अनुसंधान और नवाचार केंद्र के रूप में विकसित होगा हरियाणा…
पांच डंपर, एक जेसीबी मशीन व एक पॉप लाइन मशीन ली कब्जे में विजय कौशिक,…
संस्थान प्रबंधक व एक चालक को निलंबित करने के दिए निर्देश अनिल विज ने बस…
कार्यक्रम को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज ने ली अधिकारियों की बैठक कार्यक्रम में बेटी बचाओ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini : हरियाणा के नागरिकों की समस्याओं का समय से…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Agriculture Department Team : खंड मडलौडा के कृषि विभाग के तकनीकी…