होम / Gurugram Flat Fire News : मानसिक रूप से बीमार बेटे ने फ्लैट में लगाई आग, मां की मौत

Gurugram Flat Fire News : मानसिक रूप से बीमार बेटे ने फ्लैट में लगाई आग, मां की मौत

• LAST UPDATED : March 11, 2024
  • बेटे बोला- हां, मैंने आग लगाई है

India News (इंडिया न्यूज़), Gurugram Flat Fire News, चंडीगढ़ : हरियाणा के जिला गुरुग्राम में आग लगने से एक महिला (59) की जिंदा जलने से मौत हो जाने की सूचना सामने आई है। जी हां, यहां सेक्टर 43 में एक अपार्टमेंट में आग लग गई। यह आग अचानक नहीं बल्कि उसके मानसिक बीमार बेटे ने ही लगाई। इस हादसे में बुरी तरह से झुलसी मां ने अस्पताम में दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबक गुरुग्राम विपुल ग्रीन्स के निवासियों ने ब्लॉक 3 में धुआं निकालता देखा तो उन्होंने तुरंत सिक्योरिटी गार्ड को सूचित किया। गार्ड ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को फोन किया। तुरंत दमकल विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग को बुझाया। इस दौरान गंभीर रूप से आग से झुलसी महिला को तुरंत अस्पता पहुंचाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया।

वहीं महिला के बेटे (27) ने पुलिस और दमकल टीम के सामने कबूल किया कि हां उसने ही जानबूझकर आग लगाई है। मां जब सो रही थी तो उसके गद्दे में आग लगा दी थी। वहीं जब गद्दे में आग लगी तो कमरे में लगे पर्दों और कपड़ों ने भी आग पकड़ ली। फिलहाल पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही शुरू की है। हम शव की पोस्टमार्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं मालूम हुआ है कि पिता कोलकाता गया हुआ था और पीछे से बेटे ने इतनी बड़ी वारदात कर दी।

यह भी पढ़ें : Nafe Singh Rathi Murder Case : फरार शूटरों का नहीं लगा सुराग, 1-1 लाख का रखा इनाम

यह भी पढ़ें : Major Road Accident in Rewari : स्टैपनी बदलने के दौरान बड़ा हादसा, एक्सयूवी कार ने 6 लोगाें को रौंदा

यह भी पढ़ें : Haryana Politics: भारतीय राजनीति में प्रसिद्ध चेहरा हैं चौधरी बीरेंद्र सिंह, बेटे बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल

यह भी पढ़ें : Hisar: भाजपा को बड़ा झटका, सांसद बृजेंद्र सिंह का पार्टी से इस्तीफा

 

Tags: