India News (इंडिया न्यूज), Gurugram La Foresta Restaurant License Canceled, चंडीगढ़ : हरियाणा के जिला गुरुग्राम में सेक्टर-90 के ला-फॉरेस्टा रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद कर दिए जाने का मामला सामने आया है। आपको याद दिला दें कि यह वही रेस्टोरेंट है, जिसमें डिनर के बाद माउथ फ्रेशनर की जगह ड्राई आइस दे दी गई थी जिसके बाद 5 लोगों की हालत बिगड़ गई थी। इस मामले में फूड एंड सेफ्टी विभाग ने रेस्टोरेंट के खिलाफ एक्शन लिया है।
गुरुग्राम के जिला फूड सेफ्टी अधिकारी रमेश चौहान के मुताबिक 15 दिन में रेस्टोरेंट संचालक से जवाब मांगा गया था, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी रेस्टोरेंट की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद रेस्टोरेंट का लाइसेंस ही रद कर दिया गया।
चूंकि ऐसी घटना गुरुग्राम में पहली बार हुई थी, इसलिए जिला फूड सेफ्टी विभाग ने इस घटना से सबक लेते हुए गुरुग्राम के हर रेस्टोरेंट व होटल में छापे मारना शुरू कर दिया है। इस दौरान जहां भी कहीं कोई कमी मिलती है, वहां तुरंत नोटिस दिया जाता है।
मालूम रहे कि 2 मार्च को 3 दंपती गुरुग्राम के सेक्टर-90 स्थित सफायर 90 ला फॉरेस्टा रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए पहुंचे थे। जहां जब परिजनों ने खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशन मांगा तो रेस्टोरेंट की महिला वेटर अमृतपाल कौर ने उन्हें ड्राई आइस ऑफर कर दी जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद सभी को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
यह भी पढ़ें : Patiala Birthday Cake Controversy Updates : आरोपी लोगों को फ्रेश केक नहीं बेचते थे
अखरोट का आकार देखने में तो दिमाग की तरह होता है लेकिन वो शरीर के…
राजस्थान के पुष्कर मेले की शान बना मुर्रा नस्ल का भैंसा अनमोल भैंसे की कीमत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Major Road Accident in Kaithal : हरियाणा में धुंध लोगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana School Closed: हरियाणा में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर…
वैसे तो पाकिस्तान अक्सर अपने आतंकवादी हमलों को लेकर चर्चाओं में रहता है लेकिन आपने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : पानीपत के एक पूर्व विधायक के पुत्र…