India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। इस बार कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा सीट से ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। विनेश फोगाट ने अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत कर दी है और हाल ही में बख्ता खेड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा के दौरान, विनेश ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “मैं राहुल गांधी जी का अत्यधिक सम्मान करती हूँ। पिछले दो-तीन सालों से उन्होंने सड़कों पर उतरकर लोगों से सीधी बात की है और उनके दर्द को समझने की कोशिश की है।” विनेश ने यह भी बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा था कि उनकी उम्र बढ़ गई है और अब युवा नेताओं को जिम्मेदारी संभालनी चाहिए।
विनेश फोगाट ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि ओलंपिक के बाद वह मानसिक और भावनात्मक रूप से टूट गई थीं, लेकिन यहाँ बख्ता खेड़ा में लोगों का प्यार और समर्थन देखकर उनका हौसला फिर से बढ़ गया है। उन्होंने जनसभा में लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा, “हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि लोग इतने उत्साहित हैं और हमें समर्थन दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने हमें यहाँ उम्मीदवार के रूप में भेजा है, और लोग हमें प्यार दे रहे हैं। हमारा मानना है कि लोग हमें जीताएंगे और हमें जनता के बीच एक विजेता की तरह स्वीकार किया जा रहा है।”
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…