India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Board Exam, चंडीगढ़ : नूंह जिले के तावडूं उपमंडल के चन्द्रावती स्कूल में परीक्षा केन्द्र पर आयोजित की गई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में जमकर नकल चली। इस दौरान नकल पर नकल कसने के सभी दावे फेल नजर आए। परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही परीक्षा केंद्र से फोटो खींचकर पेपर आउट करने की सूचना सामने आई।
बता दें कि कल 5 मार्च को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का फिजिकल एजुकेशन का एग्जाम था। इस दौरान जमकर नकल चली। तावडू के चन्द्रावती स्कूल में पेपर में बड़ी संख्या में युवा फिजिकल एजुकेशन के पेपर के लिए एग्जाम सेंटर में बैठे विद्यार्थियों के लिए बिल्डिंग पर चढ़कर नकल कराते नजर आए। इतना ही नहीं, पुलिस के सामने ही बिल्डिंग व छतों पर चढ़कर नकल कराने के प्रायस में जुट गए। परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही किसी ने परीक्षा केंद्र से फोटो खींचकर पेपर आउट कर दिया।
वहीं परीक्षा के दौरान नकलची अपना पूरा जोर लगाते हुए बिना अपनी जान की परवाह किए बिल्डिंग पर चढ़कर नकल कराते नजर आए। स्थिति ऐसी थी कि विद्यार्थियों के सहयोगी परीक्षा शुरू होते ही परीक्षा रूम तक पर्चियां खूब जोरों शोरों से पहुंचा रहे थे। वहीं स्कूल के बाहर ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवान भी चुस्त नजर आए।
यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana : मुख्यमंत्री ने करनाल से किया तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…