प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Lok Sabha Electons : प्रदेश में जब्त की गई 11.50 करोड़ रुपए की नकदी

  • अभी तक कुल 56.19 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ, नकद राशि व कीमती वस्तुएं जब्त

India News (इंडिया न्यूज), Haryana Lok Sabha Electons : हरियाणा में लोकसभा आम चुनाव-2024 को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है।

मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचाने के लिए आयोग पूरी तरह सख्त है और राज्य में विभिन्न एजेंसियों द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ व नगद राशि की मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अब तक 11.50 करोड़ की नकद राशि जब्त की जा चुकी है। इसके अलावा, 44.69 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, व कीमती वस्तुएं भी जब्त की गई हैं।

Haryana Lok Sabha Electons : लगातार रखी जा रही कड़ी नजर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा में लोकसभा आम चुनाव-2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए निर्वाचन आयोग के साथ-साथ अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा भी लगातार अवैध शराब, मादक पदार्थ और नकद राशि की मूवमेंट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग तथा राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।

12.54 करोड़ रुपए की कीमत की 3,83,038 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त

अग्रवाल ने बताया कि कुल 11.50 करोड़ रुपए की नकद राशि जब्त की गई, जिसमें पुलिस द्वारा 5.48 करोड़ रुपए, आयकर विभाग द्वारा 3.03 करोड़ रुपए, आबकारी विभाग और डीआरआई द्वारा लगभग 2.98 करोड़ रुपए की नकद राशि जब्त किया जाना शामिल है।

इसी प्रकार, विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 12.54 करोड़ रुपए की कीमत की 3,83,038 लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी गई है। इसमें, पुलिस द्वारा 875.53 लाख रुपए की कीमत की 2,78,613 लीटर तथा आबकारी विभाग द्वारा 379 लाख रुपए की कीमत की 1,04,401 लीटर अवैध शराब पकड़ा जाना शामिल है।

13.32 करोड़ रुपए की कीमत के मादक पदार्थ किए जब्त

अनुराग अग्रवाल ने बताया कि एजेंसियों द्वारा कुल 63.04 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत 13.32 करोड़ रुपए है। पुलिस द्वारा 13.28 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, एनसीबी ने भी 2 किलोग्राम मादक पदार्थ पकड़े हैं, जिनकी कीमत 4 लाख रुपए है। इतना ही नहीं, 15.84 करोड़ रुपए के कीमती सामान और 2.97 करोड़ रुपए की अन्य वस्तुओं को भी जब्त किया गया है।

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के प्रति नागरिक भी जागरूक

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य के मतदाता भी आदर्श आचार संहिता को लेकर बेहद जागरूक नजर आ रहे हैं। नागरिक सी-विजिल मोबाइल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें आयोग को भेज रहे हैं। ज्यों ही उन्हें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी मिलती है, त्यों ही वे चुनाव आयोग को अपनी शिकायतें भेजते हैं। इन शिकायतों का 100 मिनट के अंदर समाधान किया जाता है। आमजन “सी-विजिल”मोबाइल एप के माध्यम से सिस्टम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं, यह गौरव की बात है। उन्होंने मतदाताओं से भी अपील की है कि 25 मई को अपना वोट जरूर दें, क्योंकि यह लोकतंत्र का महापर्व है।

यह भी पढ़ें : Former Union Minister Vinod Sharma : पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने दिया भाजपा को समर्थन

यह भी पढ़ें : Chunav Manch Karnal : 10 वर्षों में मोदी जी ने जितना काम किया, उतना कांग्रेस 60 साल में भी नहीं कर सकी : नायब सैनी

यह भी पढ़ें : Gurnam Singh Chadhuni : कांग्रेस और भाजपा दोनों से हमें नहीं कोई उम्मीदः गुरनाम सिंह चढूनी

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Road Accident : दो ट्रैक्टरों रेस के दौरान टक्कर लगने से तीन माह बच्ची की मौत, मामला दर्ज

बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…

29 mins ago

Piet College Panipat ने जीता नेशनल स्‍मार्ट इंडिया हैकाथॉन, एयरोपोनिक टावर पर बिना मिट्टी के उगा सकते हैं फसल

पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…

38 mins ago

Haryana Open Kids Athletics Championship में ‘मिशन उदय’ का जलवा, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीते

एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…

1 hour ago