प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana News : एशियाई खेलों में भारत ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में जीता कांस्य पदक, अनीश ने दिलाया पदक

Haryana News (हरियाणा न्यूज ) : एशियाई खेलों का आयोजन इस बार चीन में किया जा रहा है। भारत के खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश के लिए मेडल जीत रहे हैं। सोमवार को 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल टीम ने देश को कांस्य पदक दिलाने का काम किया। इस टीम में हरियाणा के रहने वाले अनीश बनवाला भी शामिल थे।

25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में कांस्य पदक

अनीश के पिता जगपाल सिंह ने बताया कि बेटे अनीश ने अपनी टीम के साथ मिलकर देश को कांस्य पदक दिलाया है। इसी कारण परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल टीम में अनीश बनवाला के साथ वियवीर संधू पंजाब व आदर्श सिंह फरीदाबाद मौजूद रहे।

जगपाल ने बताया कि इस एक गेम के लिए वह निरंतर दिन रात कड़ी मेहनत करता है। लेकिन खेल में हार जीत तो जीवन का हिस्सा है। जीवन का यही सत्य है कि हार के बाद ही जीत है।

पिता ने सुनाई संघर्ष की कहानी

अनीश के पिता ने बताया कि अनीश बनवाला ने कभी मार्डन पेंटाथलॉन गेम से शुरूआत की थी। लेकिन पढ़ाई और पांच खेलों का प्रशिक्षण एक साथ लेना मुश्किल हो रहा था। मार्डन पेंटाथलॉन जिसमें कि पांच खेल पिस्टल शूटिंग, फेंसिंग, स्वीमिंग, हॉर्स राइडिंग और रनिंग शामिल है। हालांकि इन खेलों में भी वह बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे।

अनीश राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुके है। लेकिन फिर उन्होंने शूटिंग गेम को अपनाया और उसमें खेल कर अच्छा मुकाम हासिल किया। अनीश की बड़ी बहन शूटिंग खेल करती थी। जो जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड ला चुकी है।

2018 के कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड जीता

अनीश के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि अनीश ने 2023 सीनियर शूटिंग वल्र्ड कप के 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में 12 साल बाद भारत को ब्रांज मेडल दिलाया हैँ । उससे पहले 2022 में सीनियर वल्र्ड कप में एक टीम गोल्ड मिला था। वर्ष 2018 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम के 25 मीटर रेपिड फायर में अनीश ने देश को गोल्ड दिलाया था।

जगपाल ने कहा इस श्रेणी में गोल्ड लेने वाले सबसे कम उम्र के पहले खिलाड़ी है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी मन की बात में अनीश को बधाई दिया था। फरवरी 2018 सिडनी में आयोजित जूनियर वल्र्ड कप में इंडिविजुअल में मुस्कान और अनीश ने एक साथ गोल्ड मेडल हासिल किया था।

Also Read :

News Desk

Share
Published by
News Desk

Recent Posts

DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 

पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…

8 hours ago

Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान

जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…

9 hours ago

Manali में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, बर्फबारी के बीच में अठखेलियां करते हुए नजर आए सैलानी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…

9 hours ago