Haryana News (हरियाणा न्यूज ) : एशियाई खेलों का आयोजन इस बार चीन में किया जा रहा है। भारत के खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश के लिए मेडल जीत रहे हैं। सोमवार को 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल टीम ने देश को कांस्य पदक दिलाने का काम किया। इस टीम में हरियाणा के रहने वाले अनीश बनवाला भी शामिल थे।
अनीश के पिता जगपाल सिंह ने बताया कि बेटे अनीश ने अपनी टीम के साथ मिलकर देश को कांस्य पदक दिलाया है। इसी कारण परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल टीम में अनीश बनवाला के साथ वियवीर संधू पंजाब व आदर्श सिंह फरीदाबाद मौजूद रहे।
जगपाल ने बताया कि इस एक गेम के लिए वह निरंतर दिन रात कड़ी मेहनत करता है। लेकिन खेल में हार जीत तो जीवन का हिस्सा है। जीवन का यही सत्य है कि हार के बाद ही जीत है।
अनीश के पिता ने बताया कि अनीश बनवाला ने कभी मार्डन पेंटाथलॉन गेम से शुरूआत की थी। लेकिन पढ़ाई और पांच खेलों का प्रशिक्षण एक साथ लेना मुश्किल हो रहा था। मार्डन पेंटाथलॉन जिसमें कि पांच खेल पिस्टल शूटिंग, फेंसिंग, स्वीमिंग, हॉर्स राइडिंग और रनिंग शामिल है। हालांकि इन खेलों में भी वह बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे।
अनीश राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुके है। लेकिन फिर उन्होंने शूटिंग गेम को अपनाया और उसमें खेल कर अच्छा मुकाम हासिल किया। अनीश की बड़ी बहन शूटिंग खेल करती थी। जो जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड ला चुकी है।
अनीश के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि अनीश ने 2023 सीनियर शूटिंग वल्र्ड कप के 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में 12 साल बाद भारत को ब्रांज मेडल दिलाया हैँ । उससे पहले 2022 में सीनियर वल्र्ड कप में एक टीम गोल्ड मिला था। वर्ष 2018 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम के 25 मीटर रेपिड फायर में अनीश ने देश को गोल्ड दिलाया था।
जगपाल ने कहा इस श्रेणी में गोल्ड लेने वाले सबसे कम उम्र के पहले खिलाड़ी है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी मन की बात में अनीश को बधाई दिया था। फरवरी 2018 सिडनी में आयोजित जूनियर वल्र्ड कप में इंडिविजुअल में मुस्कान और अनीश ने एक साथ गोल्ड मेडल हासिल किया था।
Also Read :
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…