Haryana News : Bharat Coking Coal Limited (BCCL) के द्वारा बनाया रोड जमींदोज हो गया है। मामला धनबाद जिले का है, जहां एक बार फिर से जमीन धंसने की बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना में तीन महिलाएं घायल हुई है। तीनों महिलाओं को निकालने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन मौके पर पहुंची।
गोंडूडीह कोलियरी में संचालित एक आउटसोर्सिंग कंपनी के समीप यह घटना घटी है। गोंडूडीह कांटा गहरे से गोंडूदीह माइंस तक जाने वाले रास्ते में भू-धंसान के बाद गोफ बन गया। जिसमें तीन महिलाएं समा गई है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना मिलते ही बीसीसीएल प्रबंधन और सीआईएसएफ मौके पर पहुंची। बीसीसीएल के द्वारा राहत कार्य जारी है। बीसीसीएल के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। घायल महिलाओं को निकालने की कोशिश बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से जारी है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है।
बता दें कि बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र के गोंडूडीह कांटा घर से गोंडूडीह माइंस तक जाने वाली मुख्य सड़क पर बीसीसीएल की ट्रांसपोर्टिंग की जाती है। इस ट्रांसपोर्टिंग रोड का इस्तेमाल धोबी, कुली और अन्य बस्ती के लोग करते हैं। ग्रामीण के भूली निशितपुर जाने के लिए इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं। बताया जा रहा है कि इस सड़क पर जमींदोज हुई तीनों महिलाएं बकरी चरा रही थी। जबकि कुछ लोगों का कहना है महिलाएं शौच के लिए गई थी। चर्चा यह भी है कि महिलाओं के द्वारा कोयला चुनने का काम किया जा रहा था। इस दौरान जोरदार आवाज के साथ भू-धंसान हुई और तीनों महिलाएं जमींदोज हो गई।
फिलहाल घटनास्थल पर बीसीसीएल के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है। सीआईएसएफ की टीम भी तैनात है। बीसीसीएल के द्वारा रेस्क्यू जारी है। बीसीसीएल के द्वारा महिलाओं को बचाने की कोशिश जारी है। धनबाद सीओ प्रशांत लायक ने कहा कि तीन महिलाओं के दबे होने की सूचना है। जिन्हे निकलाने की कोशिश बीसीसीएल कर रही है। मरणोपरांत सरकार के तरफ से दी जाने मुआवजा राशि उन्हे प्रदान की जायेगी।
Also Read:
हरियाणा में जहाँ तक तड़के सुबह मौसम बिलकुल साफ था वहीँ अचानक से हरियाणा में…
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद से ही हरियाणा में…
हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद से ही हरियाणा का एक अलग ही माहौल…
जब से हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज की है। तब…
नया साल आने से पहले ही हरियाणा के मौसम के मिजाज बदलते हुए नजर आ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…