Haryana Heat Wave : मई के तीसरे हफ्ते दिखी गर्मी, सिरसा में पारा, 47 डिग्री पार

87
Haryana Heat Wave
मई के तीसरे हफ्ते दिखी गर्मी, सिरसा में पारा, 47 डिग्री पार

India News (इंडिया न्यूज), Haryana Heat Wave : मई के तीसरे सप्ताह में हरियाणा अब तपने लगा है। प्रदेश के 10 जिलों में तो भयंकर गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। सिरसा की बात करें ताे यहां लगातार दूसरे दिन का पारा भी 47 डिग्री के पार रहा। वहीं 6 जिले ऐसे हैं, वहां का तापमान 46 डिग्री पार हो चुका है।

Today Haryana Hot Weather
हरियाणा की जमीन तपी

Haryana Heat Wave : पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में 21 मई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में 21 मई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस दौरान लू चलने के साथ-साथ तापमान में भी काफ़ी बढ़ौत्तरी देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि लगभग सवा महीने तक गर्मी का सितम रहेगा।

  • जब भी बाहर निकलें तो पहले तरल पदार्थ का सेवन जरूर करें।
  • सिर को ढककर ही बाहन जाएं।
  • हल्के रंग और ढीले सूती वस्त्र ही पहनें।
  • अधिकाधिक पानी पीएं ताकि शरीर में जल की कमी न रहे।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Dadri Tour : राहुल गांधी 22 मई को हरियाणा में

यह भी पढ़ें : PM Modi Ambala Visit : पीएम के अंबाला आगमन को लेकर उत्साह

यह भी पढ़ें : CM Nayab Singh Saini In Karnal : करनाल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यकर्ताओं से आम वोटर तक अपने अंदाज में संपर्क किया