होम / Hisar Anoop Dhanak : काले नाग के बयान पर भावुक हुए धानक, बोले-अनुसूचित जाति से हूं इसलिए चौपाल जाने से रोका जा रहा

Hisar Anoop Dhanak : काले नाग के बयान पर भावुक हुए धानक, बोले-अनुसूचित जाति से हूं इसलिए चौपाल जाने से रोका जा रहा

• LAST UPDATED : September 16, 2024
  • एक अनुसूचित जाति के परिवार से हूं और इसी कारण बड़ी साजिश रची जा रही

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Anoop Dhanak : हिसार उकलाना विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक मीडिया से आज रू-ब-रू हुए। इस दौरान वे काफी भावुक हो गए। धानक ने भावुक होते हुए कहा कि मैं एक अनुसूचित जाति के परिवार से हूं और उसी कारण एक बड़ी साजिश के तहत मुझे गांवों और चौपाल में जाने से रोका जा रहा है। नैना चौटाला के काले नाग वाले बयान से मैं काफी आहत हुआ हूं।

Hisar Anoop Dhanak : साजिशकर्ताओं को जनता वोट की चोट मारेगी

भारी मन से अनूप धानक ने कहा कि गरीब परिवार से होने के कारण उनको बोलने से रोका जा रहा है तो कहीं माइक छीन लिया जाता है। हम उन लोगों का लाठी डंडे से मुकाबला नहीं कर सकते लेकिन मतदाता सबकुछ जानता है और देख भी रहा है। ऐसे साजिशकर्ताओं को वोट की चोट मारेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को वोट मांगने का, गांव में जाने का, चौपाल में संबोधन करने का अधिकार है लेकिन वह गरीब व्यक्ति है। जिस कारण उन्हें कुछ लोग साजिश के तहत उपरोक्त अधिकारों से वंचित करना चाहते हैं।

क्या गरीब परिवार में जन्म लेना ही मेरा अपराध

क्या गरीब परिवार में जन्म लेना ही मेरा अपराध है? उन्होंने कहा कि जो लोग किसी भी कारण से उनसे रूठे हैं उन्हें वह मनाएंगे और कोई गलती हुई होगी तो माफी मांगेंगे। अनूप बोले-नैना के बयान से दुख हुआ मगर उनका सम्मान करता हूं। नैना चौटाला के बयान पर जब सवाल किया गया तो वह फिर भावुक हो गए, उनका गला भर आया और आंखों में पानी छलकने लगा। बोले मैं उन पर कुछ नहीं बोलना चाहता।

नैना चौटाला को मां के बराबर हमेशा सम्मान दिया

मैंने उस परिवार की 20-25 सालों तक सेवा की है और नैना चौटाला को मां के बराबर हमेशा सम्मान दिया है। विधानसभा में जाने से पहले वह नैना चौटाला के पांव छुते थे। मैंने पार्टी नहीं तोड़ी बल्कि 5 साल पूरे करके पार्टी से इस्तीफा दिया है। मेरा रंग 20 साल पहले भी आज जैसा था। मैं बस ये कहता हूं कि जो नैना चौटाला ने बयान सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है लेकिन मैं उनका सम्मान करता हूं।

Haryana Election : भाजपा उम्मीदवार जांगड़ा ने नामांकन लिया वापस, हलोपा के गोपाल कांडा को समर्थन

Haryana Election 2024: CM सैनी की कोशिशे नहीं हुई नाकाम, यह बड़े नेता हुए राजी, लिया नामांकन वापस

Congress Internal Strife : कांग्रेस परिवारवाद और दलित विरोध के आरोपों से अछुती नहीं, कुमारी सैलजा की अनदेखी से भी समर्थक हताश