होम / Illegal Colony Demolished: फरीदाबाद में बुलडोजर एक्शन, 50-60 घर हुए धराशाही

Illegal Colony Demolished: फरीदाबाद में बुलडोजर एक्शन, 50-60 घर हुए धराशाही

• LAST UPDATED : November 14, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Illegal Colony Demolished: फरीदाबाद में खेड़ी बेसलवा कॉलोनी के पास बनी अवैध कॉलोनी को नगर निगम की टीम ने आज ध्वस्त कर दिया। यह कॉलोनी करीब एक साल पहले बनाई जा रही थी और पिछले आठ महीनों में उन लोगों को नोटिस दिए गए थे जिन्होंने यहां घर बनाए थे।

टाउन प्लानर राजिंदर शर्मा ने बताया

डिस्टिक टाउन प्लानर राजिंदर शर्मा ने बताया कि पहले भी इन घरों को तोड़ा गया था और लोगों को चेतावनी दी गई थी कि इस क्षेत्र में कोई अवैध निर्माण न करें, लेकिन फिर भी लोग नहीं माने और घरों का पुनर्निर्माण किया। आज, नगर निगम और डिस्टिक टाउन प्लानर की टीम ने जेसीबी की मदद से करीब 50 से 60 घरों को ध्वस्त कर दिया।

Haryana Air Pollution : देशभर के 26 सबसे प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 9 शहर भी शामिल

राजिंदर शर्मा ने कहा कि अब, जिन लोगों ने इन अवैध घरों के निर्माण के लिए जमीन बेची थी, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि फिर से इस स्थान पर कोई अवैध निर्माण होता है, तो उन घरों को भी तोड़ा जाएगा।

घरों के टूटने से लोग हुए परेशान

दूसरी ओर, घरों के टूटने से प्रभावित लोग काफी निराश और परेशान हैं। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से यहां घर बनाया था, यह सोचकर कि अब एक स्थायी छत मिल जाएगी। लेकिन अब उनके सपने चूर हो गए हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने जिनसे जमीन खरीदी, उन्होंने उन्हें यह विश्वास दिलाया था कि यहां कोई परेशानी नहीं होगी। अब, इन लोगों को ठगी का शिकार मानते हुए, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे धोखाधड़ी के मामलों से लोग बच सकें।

Silicone Stent : हरियाणा के इतिहास में पहली बार फेफड़े के मरीजों का सिलिकॉन स्टेंट डालकर इलाज