होम / Jind Crime News : कैंसर मरीज के नाम पर 52 लाख का लोन लेकर हड़पा

Jind Crime News : कैंसर मरीज के नाम पर 52 लाख का लोन लेकर हड़पा

• LAST UPDATED : April 23, 2024

संबंधित खबरें

  • 4 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

  • मरीज की मौत के बाद लिया लोन, गारंटर के हस्ताक्षर भी किए फर्जी

  • लोन फर्जीवाड़े में बैंक कर्मियों के शामिल होने का आरोप

India News (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : शहर थाना पुलिस ने मृत कैंसर मरीज के नाम पर 52 लाख रुपए का लोन करवा राशि हड़पने पर चार लोगों के खिलाफ (कुछ बैंक कर्मी) के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

शीतलपुरी कालोनी निवासी नरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ठेकेदारी का कार्य करता है। मई, 2023 में उसके भाई का साला शत्रुघन रामेहर व एक अन्य व्यक्ति के साथ घर पर आया और मशीन लोन के लिए उसके गारंटर के तौर कागजात लिए थे।

Jind Crime News : फर्जी तरीके से लोन कैंसर पीड़ित भाई के नाम पर लिया गया

9 अक्टूबर, 2023 को उसके फोन पर केस होने का मैसेज आया। जिसमें उसे गारंटर के तौर पर पार्टी बनाया गया था। जब उसने पूछताछ की तो सामने आया कि लोन उसके कैंसर पीड़ित भाई रमेश के नाम पर लिया गया था।

इसी सिलसिले में वह आइडीएफसी बैंक रोहतक की शाखा पहुंचा और पूछताछ की तो बताया गया कि लोन सुरेंद्र व रामेहर के जरिये हुआ है। कागजातों को बैंककर्मी प्रवीण तथा बैंक मैनेजर ने तैयार किया है। जब उसने दस्तावेजों को निकलवाया तो आवेदन तथा एग्रीमेंट पर उसके गारंटर के तौर पर फर्जी हस्ताक्षर थे। जिस कैंसर पीडि़त रमेश के नाम पर लोन लिया गया था, उसकी मौत तो 21 मई, 2023 को हो गई थी। जबकि उसे लोन 25 मई, 2023 को जारी हुआ।

बैंक मैनेजर सहित इन सभी पर केस दर्ज

मृतक के भी फर्जी हस्ताक्षर कर लोन को जारी करवा हड़प लिया है। शहर थाने के जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने नरेंद्र की शिकायत पर गांव देवरड़ निवासी राममेहर, मां संतोष, रोहतक निवासी सुरेंद्र, आईडीएफसी बैंक रोहतक के कर्मी प्रवीण तथा आईडीएफसी बैंक मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : Investment Cheating Gang’s Busted : 25 करोड़ की ठगी करने वाला मुख्य सरगना सहित 2 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Fake Doctor Arrests : यमुनानगर में पकड़ा फर्जी डाॅक्टर

यह भी पढ़ें : Haryana Police Constable Murder : चंडीगढ़ में पुलिस कॉन्स्टेबल की हत्या

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT