India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Murder News : जींद के उचाना शहर के कान्हा सेवा सदन के साथ लगती कॉलोनी में रिश्ते उस समय तार-तार हो गए, जब रिश्ते में लगने वाले जेठ की महिला ने चाकू से गोदकर व सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित कुसुम मौके से फरार हो गई। पुलिस ने मृतक धर्मबीर की बहन सोनिया की शिकायत पर कुसुम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोनिया ने बताया कि हर रोज की तरह परिवार के सदस्य मकान में सो रहे थे। बुधवार रात को अचानक तेज आवाज आई तो उनकी नींद खुल गई और नीचे आकर देखा तो उसकी भाभी कुसुम उसके भाई पर चाकू से वार कर रही थी। भाई चाकू लगने से नीचे गिर गया तो उसके सिर पर ईंट भी दे मारी।
घटना के बाद वहां से उसकी भाभी फरार हो गई। आस-पड़ोस के लोगों को आवाज देकर बुलाने के साथ पुलिस चौकी में जाकर सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। उसका भाई दिहाड़ी का काम करता था। जो अविवाहित था।
उचाना चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि उचाना मंडी के कान्हा सेवा सदन के पास रहने वाली सोनिया ने सूचना दी कि भाई की हत्या हुई है। मौके पर जाकर देखा तो धर्मबीर उर्फ लगड़ा की मौत हो चुकी है। सोनिया की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जल्द से जल्द आरोपी कुसुम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इनका आपसी झगड़ा रहता था। आपसी झगड़े की वजह से ही चोटे मारकर हत्या की गई है। सुबह करीब छह बजे पुलिस जानकारी मिलने पर पहुंची तो मकान पर धर्मबीर की मौत हो चुकी थी। मृतक धर्मबीर आरोपी कुसुम का जेठ लगता था। कुसुम के पास दो बच्चे है। कुसुम के पति सोनू की मौत हो पहले हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : Farmer Shubhkaran Death Case : SIT करेगी शुभकरण की मौत की जांच
फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए कर रही प्रयास India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abdul Rahman Makki : भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी…
प्रदेश में भाजपा के बन चुके 40 लाख से ज्यादा सदस्य : जेपी दलाल पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaisalmer Border : शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…
खेतों में खड़ी गेहूं व चने की फसल के लिए लाभदायक साबित होगी बारिश, पारा…