India News Haryana (इंडिया न्यूज), Julana Candidate Vinesh Phogat : जुलाना विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी एंव अतंराष्ट्रीय खिलाड़ी विनेश फौगाट का चुनाव प्रचार जोरों से चला हुआ है। आज उन्होने अपने प्रचार के दौरान कहा कि पहले जुलाना को कोई नहीं जानता था, लेकिन अब सब जानने लग गए हैं और उनके चुनाव जीतने के पश्चात पूरा विश्व जुलाना को जानेगा।
विनेश ने कहा कि 10 वर्ष पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में हर क्षेत्र में कार्य हुए। चाहे वह खेल हों या 36 बिरादरी के कार्य बगैर किसी भेदभाव के किए गए। उन्होंने कहा कि अब यह लड़ाई मान-सम्मान की है और आप अपनी बेटी और बहु को मान-सम्मान दें।
जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के ‘हाथ’ का चुनाव चिन्ह 5 अक्टूबर को भाजपा सरकार पर एक थप्पड़ की तरह काम करेगा। उसने भाजपा सरकार पर हरियाणा के लोगों का सम्मान न करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसी सरकार की जरूरत नहीं है, जो अपने लोगों का सम्मान न करे।
विनेश ने बेरोजगारी और सम्मान की कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम पिछले 10 वर्षों से चली आ रही बेइज्जती और बेरोजगारी का बदला लेना चाहते हैं। हम अपने सम्मान की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने को तैयार हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने हमारे सम्मान का ध्यान नहीं रखा। ऐसी सरकार का क्या फायदा, जो हमारे सम्मान की रक्षा नहीं कर सकती।
मालूम रहे कि विनेश फोगाट भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर चलाए गए विरोध प्रदर्शन में प्रमुख चेहरा थीं।
Haryana-Vinesh Phogat: ‘बृजभूषण इसलिए टिका है, क्योंकि…’ विनेश फोगाट ने सिंह पर किया जुबानी हमला
दूसरों को समझाना आसान है परन्तु खुद को समझाना सबसे मुश्किल काम जीवन में यदि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fatehabad Roof Collapsed : हरियाणा के फतेहाबाद स्थित हंस कॉलोनी में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), KMP Expressway : सोनीपत में शनिवार की सुबह कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे…
गांव-गांव प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी हर बृहस्पतिवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : बापौली ग्राम पंचायत की शिकायत पर सरकारी कार्य…
लोगों की परेशानी का सबब बना हरियाणा में सही ढंग से कचरा प्रबंधन का न…